शाहकोट/ मलसिया ( सोनू मित्तल ) जालंधर की 5 वर्षीय आराध्या शर्मा के डांस के चर्चे चारों ओर हो रहे हैं। छोटी सी बच्ची 5 वर्षीय आराध्या शर्मा ने अपने डांस द्वारा हर तरफ धूम मचाई हुई है। पिछले समय से आराध्या ने पंजाब के अलग-अलग शहरों के अलावा कई और राज्यों में भी अपने डांस के जादू से अच्छे-अच्छे डांस करने वालों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है। हर तरफ जालंधर की आराध्या शर्मा के नाम के चर्चे हो रहे हैं। पूर्व दिन पहले डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया और पंजाब द्वारा हिमाचल के शिमला में काली बारी मंदिर ऑडिटोरियम में हुए नेशनल मुकाबलो में एक बार फिर अपने डांस का लोहा मानवते हुए जहां पहले स्थान हासिल करके अपने परिजनों का नाम रोशन किया है वही आराध्या शर्मा के नाम के साथ जालंधर का नाम भी काफी चर्चा में है।
डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ़ इंडिया और पंजाब के अध्यक्ष बलविंदर जोहल, टेक महासचिव तरुण पाल सिंह और उनकी टीम की ओर से करवाए गए अलग-अलग उम्र वर्ष मुकाबला में 7 राज्यों से जिसमें पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, यूपी, बिहार, दिल्ली, जम्मू के 145 बच्चों ने भाग लिया। इन डांस मुकाबलो में बच्चों ने लोक, शास्त्रीय, अर्ध शास्त्रीय, पश्चिमी बॉलीवुड, भारतीय बॉलीवुड, हिप हॉप, फ्रीस्टाइल समाकालीन नृत्य शैलियां में भाग लिया। हर उम्र हर वर्ष के बच्चे ने अपने-अपने डांस नृत्य का जबरदस्त प्रदर्शन किया। सभी डांस मुकाबले फैसला लेने वाले जज को भी सोचने पर मजबूर कर देते थे। इन मुकाबले में जालंधर से सुन्नत शर्मा और ज्योति शर्मा की 5 वर्षीय बेटी आराध्या शर्मा ने पहला स्थान हासिल करके पूरे भारत में अपना तथा अपने परिजनों का नाम रोशन किया है यही बस नहीं होती 5 वर्षीय आराध्या शर्मा की बड़ी बहन 15 वर्षीय स्नेहा शर्मा ने भी अपनी उम्र की लड़कियों के साथ डांस मुकाबलों में पहला स्थान हासिल किया। एक ही घर की दो बेटियां 5 वर्षीय आराध्या शर्मा और 15 वर्षीय स्नेहा शर्मा के नाम की चारों ओर धूम मची हुई है। इन दोनों बहनों ने बॉडी एंड सौल डांस अकैडमी जालंधर से शिक्षा प्राप्त कर रही है। यह डांस अकैडमी कोई और नहीं इन दोनों बहनों की माता ज्योति शर्मा चला रही हैं। ज्योति शर्मा की शिक्षा और दोनों बहनों की मेहनत और लगन से भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी प्रसिद्धि बना ली है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आराध्या और स्नेह के पिता सुन्नत शर्मा और माता ज्योति शर्मा ने बताया कि किसमे कितना है दम टीवी रियलिटी शो में 5 वर्षीय आराध्या ने अपने डांस का जादू दिखा कर वहां पर भी पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने बताया कि किस में कितना है दम टीवी रियलिटी शो द्वारा आराध्य शर्मा को कैश प्राइज के साथ-साथ सम्मान चिन्ह देकर भी सम्मानित किया गया। उन्होंने आगे बताया कि उनकी बेटी आराध्या शर्मा की एंट्री इंटरनेशनल लेवल पर हो गई है। उन्होंने आगे बताया कि आराध्या अगले वर्ष 2025 में नेपाल, इटली और ग्रीस में डांस मुकाबलों में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि आराध्या शर्मा और स्नेहा शर्मा का बड़े भाई अलोक शर्मा तथा सारे पारिवारिक सदस्यों को जहां बधाइयां मिल रही हैं वही अलग-अलग संस्थाओं द्वारा उनकी बेटियों को सम्मानित भी किया जा रहा है।