लुधियाना में जो एलीवेटिड रोड बनाने का प्रोजैक्ट चल रहा है, उस में अब तक फिरोजपुर रोड से लेकर भाईवाला चौक तक का हिस्सा खाली कर दिया गया है। अब भाईवाला चौक से लेकर और भारत नगर चौक से लेकर बस स्टैंड का हिस्सा का काम बाकी रहता है। इसके अलावा जो फ्लाईओवर को जोड़ने का काम चल रहा है, उसके चलते भारत नगर चौक का रास्ता 25 अक्तूबर से एक हफ्ते के लिए बंद किया जा रहा है, जिस दौरान उक्त रास्ते में ट्रैफिक पूरी तरह से बंद रहेगा। ट्रैफिक पुलिस की तरफ से इस संबंधी एडवाइजरी जारी कर दी गई है तथा ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है। अतः फ्लाईओवर में गार्डर रखे जाने के दौरान उक्त रास्ता एक हफ्ते के लिए बंद रहेगा।