फगवाड़ा, 25 जुलाई (विकास , पुनीत ) समाज सेवा के लिए आर्थिक स्थिति नहीं बल्कि जज्बा मायने रखता है। यदि मन में किसी की सहायता करने की इच्छा हो तो आप कम लागत से भी लोगों की सेवा कर सकते हैं। इस बात को चरितार्थ किया है फगवाड़ा में रेहड़ी पर सामान बेचने वाले प्रशोतम लाल ने। देखने को बेशक छोटी लगती हो, दाम में भी बेशक कम हो लेकिन समय पर यदि किसी को यह ना मिले तो हालत खराब हो जाती है। जी हां, हम बात कर रहे हैं हाथ पंखे की। इन दिनों पंजाब में बिजली कटौती इतनी बढ़ गई है कि लोग त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। रोजाना लगभग 6-7 घंटों के अघोषित बिजली कटों ने जहां आम जनता को परेशान कर रखा है वहीं इससे सबसे अधिक परेशानी सिविल अस्पताल के मरीजों को भुगतनी पड़ रही है। क्योंकि उमस भरी गर्मी में बिजली कटौती के कारण मरीज और उसकी तिमारदारी में लगे परीजन परेशानी में सरकार को कोसने के सिवा कुछ नहीं कर सकते। ऐसे में उनकी परेशानी को महसूस किया फगवाड़ा में रेहड़ी लगाने वाले प्रशोतम लाल ने तथा फगवाड़ा के प्रसिद्ध समाज सेवक रमन नेहरा की प्रेरणा से उन्होंने मरीजों को हाथ पंखे बांटने का फैसला किया। इसी निस्वार्थ सेवा भावना के वशीभूत होकर वीरवार को उन्होंने रमन नेहरा और मोहन लाल तनेजा के साथ सिविल अस्पताल पहुंच कर मरीजों व उनके परिजनों को हाथ पंखे बांटे। इस मौके पर मोहन लाल तनेजा ने भी मरीजों को दूध बांटा। सिविल अस्पताल में मौजूद मरीजों व उनके परिजनों के साथ साथ सिविल अस्पताल के स्टाफ ने भी प्रशोतम लाल के जज्बे की प्रशंसा की।