Google ने भारतीय यूजर्स को बड़ा झटका देते हुए यूट्यूब प्रीमियम के प्लान महंगे कर दिए हैं। यूट्यूब प्रीमियम के प्लान अब भारतीय यूजर्स के लिए 58 फीसदी तक महंगे हुए हैं। यूट्यूब प्रीमियम के स्टूडेंट, फैमिली और निजी तीनों तरह के प्लान की कीमतों में इजाफा हुआ है। कुछ दिन पहले ही रिचार्ज प्लान के महंगे होने के बाद भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स को लगने वाला यह दूसरा झटका है।YouTube Premium के स्टूडेंट मासिक प्लान की शुरुआती कीमत अब 79 से बढ़कर 89 रुपये हो गई है जो कि करीब 12.6 फीसदी का इजाफा है। वहीं निजी प्लान की शुरुआती कीमत अब 149 रुपये हो गई है जो कि पहले 129 रुपये थी यानी इसमें 15 फीसदी का इजाफा हुआ है।