लुधियाना। खुद को सीबीआई अधिकारी बना चार लुटेरों ने बाड़ेवाल रोड स्थित पंचशील कॉलोनी इलाके में रहने वाले कारोबारी के घर में घुसकर उसे और उसके दोस्त को बंधक बना लूट की वारदात को अंजाम दिया। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने वालों में बाप बेटा भी शामिल है। जब तक दोनों खुद को छुड़वाकर कुछ कर पाते, आरोपी फरार हो गए थे। वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी और थाना सराभा नगर की पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक फरार है। थाना सराभा नगर की पुलिस ने हरीश की शिकायत पर जालंधर के बस्ती शएख इलाके में रहने वाले तमनदीप सिंह उर्फ गिन्नी, जालंधर की स्मार्ट इंक्लेव निवासी विपन कुमार उर्फ विपन और जालंधर की बस्ती शेख इलाके में रहने वाले सुशील के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर सुशील के बेटे रजत का पता लगाने में जुटी है। आशंका है कि वारदात को अंजाम देते हुए आरोपियों ने जिस हथियार का इस्तेमाल किया है वह खिलौना पिस्तौल थी। आरोपी रजत के गिरफ्तार होने के बाद ही पता चल सकेगा।
एसीपी गुरदेव सिंह ने बताया कि हरीश कुमार की करियाना की दुकान के साथ मनी एक्सचेंज का भी कारोबार है। रविवार को हरीश कुमार का दोस्त उससे मिलने के लिए घर आया हुआ था। इसी दौरान दरवाजे की बेल बजी। दरवाजा खोला तो आरोपी धक्का मारकर अंदर घुस गए और बताया कि वह सीबीआई से आए हैं। घर की तलाशी लेनी है। हरीश ने उनसे बात करनी चाही तो आरोपियों ने दोनों को पिस्तौल दिखा कर डराया और बंधर बना लिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने तलाशी लेनी शुरू कर दी। इस दौरान उक्त आरोपी घर से तीन मोबाइल और 40 हजार रुपये नकदी उठाकर ले गए। एसीपी ने बताया कि आरोपी सुशील का बेटा रजत भी इस वारदात में शामिल था। जो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।