पंजाब कांग्रेस की शुक्रवार को एक अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें पार्टी प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग भी मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की जाएगी।प्रदेश की चार विधानसभा सीटों पर गिद्दड़बाहा, बरनाला, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं, जिसके लिए प्रदेश कांग्रेस ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। लोकसभा में कांग्रेस ने 7 सीटें जीतकर अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उसके बाद जालंधर वेस्ट सीट पर उपचुनाव में पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी इस बार जल्दी अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने का प्रयास कर रही है, ताकि चारों सीटों पर पार्टी का प्रचार जोर पकड़ सके। पार्टी प्रधान वड़िंग शुक्रवार को पार्टी में नए नेताओं को भी शामिल करवाने जा रहे हैं।वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन पंजाब के लिए भाजपा के लिए एक अच्छी खबर लाया है। भाजपा पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ एक बार फिर सक्रिय दिखाई दिए। वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पर लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीएम से बातचीत भी की और साथ ही ललित होटल में आयोजित कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।

    बताया जा रहा है कि उपचुनाव की चार सीटों के लिए भाजपा के संभावित उम्मीदवारों ने भी पीएम से मुलाकात की है। जाखड़ ने पिछले कुछ दिन से पार्टी की गतिविधियों से दूरी बनाई हुई थी, जिस कारण उनके पार्टी छोड़ने की अटकलों की भी खबरें चल रही थी। आगे उपचुनाव भी हैं। ऐसे में हाईकमान भी दोबारा उनको पार्टी में सक्रिय देखना चाहता है। पंजाब प्रभारी विजय रुपाणी भी पंजाब में अब दोबारा एक्टिव हो गए हैं।पार्टी सूत्रों के अनुसार पीएम मोदी से मुलाकात के बाद जाखड़ मान गए हैं और पार्टी ने यह उपचुनाव जाखड़ के नेतृत्व में ही लड़ने का फैसला लिया है। पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने भी पीएम मोदी से मुलाकात की है। चर्चा है कि मनप्रीत को पार्टी गिद्दड़बाहा से चुनाव लड़वा सकती है। हालांकि पार्टी की तरफ से फाइनल फैसला एक दो दिन में लिया जाएगा।

    चब्बेवाल उपचुनाव में प्रत्याशियों के चयन को लेकर माहौल गरमाया 

    चब्बेवाल विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए भी माहौल गर्मा गया है और नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश करने की शुरू कर दी है। यहां सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल के बेटे डॉ. ईशांक को आप की टिकट के लिए सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, जबकि पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम के चेयरमैन हरमिंदर संधू भी टिकट पाने के इच्छुक हैं। आप विवार तक उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकती है। कांग्रेस से कुलविंदर सिंह रसूलपुरी टिकट के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। वह पिछले काफी समय से पार्टी से जुड़े हुए हैं। उनके अलावा सोढी बड्याल, अजय मल्ल और ब्लाक समिति सदस्य हरजिंदर कौर व एक दो अन्य नेताओं ने भी टिकट के लिए दावेदारी जताई है। शिरोमणि अकाली दल से दो नामों पर चर्चा है, जिनमें से एक पार्टी के पुराने टकसाली नेता व पहले भी चार बार विधायक सोहन सिंह ठंडल तथा पंजाब भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व सचिव नीति तलवाड़ का नाम शामिल है। भाजपा से टिकट के लिए चार नामों पर चर्च चल रही है, जिसमें पंजाब एससी मोर्चा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा नेश्नल कौंसिल के सदस्य डॉ. दिलबाग राय, एक्साइज कमिश्नर (रिटायर्ड) अवतार सिंह कंग, डॉ. परमिंदर सूद, और पूर्व पार्षद माहिलपुर व जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमरजीत भिंदा के नाम शामिल है।