मेष राशि (Aries)♈: आज का दिन आपका अनुकूल रहेगा। स्वास्थ्य का पाया थोड़ा कमजोर रहेगा। शत्रुओं पर आपका दबदबा बना रहेगा प्रेम प्रसंग अनुकूल रहेंगे व्यापार अच्छा चलेगा किसी भी कार्य को लेकर जल्दबाजी न करें।
वृष राशि (Taurus) ♉: आज के दिन जोखिम नाल किसी भी महत्वपूर्ण निर्णय को आज के दिन के लिए रोक लें मानसिक तौर पर स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रहेगा मन में चिंता बनी रहेगी व्यापार अच्छा चलेगा।
मिथुन राशि (Gemini)♊: आज के दिन अपनी वाणी पर संयम रखें घर में क्लेश रह सकता है शांत रहें स्वास्थ्य अनुकूल रहेगा प्रेम प्रसंग अच्छे रहेंगे व्यापार अच्छा चलेगा जोखिम न ले।
कर्क राशि (Cancer) ♋: आज का दिन आपका अनुकूल रहेगा स्वास्थ्य प्रभावित रहेगा व्यापारिक स्थिति मध्यम रहेगी। आज के दिन प्रेम प्रसंग अच्छे नहीं दिख रहे आज का दिन आपका मध्यम फल देगा।
सिंह राशि (Leo) ♌: आज के दिन आपको धन हानि हो सकती है शेयर मार्केट या लॉटरी में पैसा ना लगाएं। आज के दिन आपका व्यय अधिक होगा पैसा बढ़ेगा नहीं। व्यापार अच्छा है जोखिम ना ले।
कन्या राशि (Virgo) ♍: आज के दिन आपकी ऊर्जा का स्तर घटता बढ़ता रहेगा स्वास्थ्य थोड़ा प्रभावित रह सकता है व्यापार अच्छा चलेगा प्रेम प्रसंग अनुकूल रहेंगे धन लाभ मिल सकता है।
तुला राशि (Libra) ♎: स्वास्थ्य का पाया थोड़ा कमजोर रहेगा सर दर्द की समस्या रह सकती है मन में चिंता बनी रहेगी प्रेम प्रसंग अनुकूल रहेंगे व्यापार भी ठीक चलेगा वाणी पर संयम रखें।
वृश्चिक राशि (scorpio) ♏: आज के दिन आपके लिए यात्रा करना अनुकूल नहीं रहेगा। वाद विवाद से बचें। संतान की सेहत पर ध्यान दें अहंकार ना करें। व्यापार लगभग ठीक चलेगा आए मैं उतार चढ़ाव बना रहेगा।
धनु राशि (sagittarius) ♐: आज के दिन अगर आपका कोई केस चल रहा है तो उसकी स्थिति मध्यम रहेगी। स्वास्थ्य ठीक रहेगा। प्रेम प्रसंग अनुकूल रहेंगे व्यापार अच्छा चलेगा अपनी वाणी पर संयम रखें वाद विवाद ना करें।
मकर राशि (capricorn)♑: आज के दिन किसी भी प्रकार की यात्रा न करें किसी यात्रा से आपको लाभ नहीं मिल पाएगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा प्रेम प्रसंग अनुकूल रहेंगे व्यापार लगभग ठीक चलेगा जोखिम न ले।
कुंभ राशि (Aquarius) ♒: आज के दिन वाहन मशीनरी आदि ध्यान से चलाएं चोट चपेट लग सकती है। किसी प्रकार की परेशानी आ सकती है परिस्थितियों प्रतिकूल रहेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगा प्रेम प्रसंग मध्य रहेंगे व्यापार अच्छा चलेगा धन लाभ मिल सकता है।
मीन राशि (pisces) ♓: आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए प्रेम प्रसंग अच्छे नहीं रहेंगे स्वास्थ्य ठीक रहेगा व्यापार अच्छा चलेगा अपनी वाणी पर संयम रखें किसी भी कार्य को सोच समझ कर करें।
🙏 जय माता दी 🙏
ASTRO DEEPAK ARORA
22/11 UJALA NAGAR BASTI SHEIKH NEAR LAL PAHADI MANDIR JALANDHAR
M. 9878698555