पंजाब के पठानकोट में 50 स्कूली बच्चों की सांसें कुछ देर के लिए थम सी गई। बच्चों से भरी स्कूल की खटारा बस हादसे का शिकार हो गई। हैरानी की बात यह है कि बस अनफिट थी। इस बस का स्टेयरिंग ही लॉक हो गया और बस सड़क से उतर कर खेतों में जा पलटी। गनीमत रही कि किसी मासूम को गंभीर चोट नहीं आई। हालांकि इस हादसे में बस में सवार दो महिला टीचर घायल हुई हैं।पठानकोट के हलका भोआ के अधीन आते केसीएम मेमोरियल स्कूली बच्चों से भरी स्कूल बस गांव नौशहरा खुर्द में दोपहर 2:30 बजे के बाद हादसाग्रस्त हो गई। बच्चों के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास से गुजरने वाले लोग भी मौके पर इकट्ठा हुए और बच्चों व अध्यापिकाओं को बस से बाहर निकाला। वहीं, हादसे का पता चलते ही स्कूल प्रबंधक और बच्चों के अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए।

    हालांकि राहत की बात यह सामने आई है कि किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। जबकि बच्चों और शिक्षकों को मामूली चोटें आई हैं। हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर ट्राली खड़ी को रेहड़ा-गोड़ा चालक क्रॉस कर रहा था और तभी सामने से आती बस सड़क से नीचे खेत में पलट गई। लोगों ने बस के शीशे तोड़ बच्चों को बाहर निकाला।

    अनफिट निकली बस, अभिभावकों ने जताया रोष
    हादसाग्रस्त केसीएम स्कूल की बस नंबर पीबी 06जे9542 को जब आरटीओ एप सर्च करके उसकी फिटनेस बारे जांचा गया तो आरसी एक्सपायर निकली। वहीं, मौके पर पहुंचे बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि स्कूल बस सही नहीं थी क्योंकि बस की हालत काफी खराब हो चुकी है। वे पढ़ाई खर्च के साथ बच्चों की ट्रांसपोर्ट के पैसे भी स्कूल प्रबंधक को समय पर देते है फिर भी स्कूल प्रबंधक ने उनके बच्चों की जान को जोखिम में डाला है। ऐसे में अभिभावक और मौके पर पहुंचे स्कूल प्रबंधक बीच बहसबाजी भी देखने को मिली।

    स्कूल मालिक ने मानी गलती
    बस चालक सुरजीत सिंह निवासी शालोवाल ने कहा कि 6 माह पहले ही उक्त स्कूल की बस चलाने लगा है। उसको बताया गया था कि नए साल में बस नई आ जाएगी। तब तक वह इसी बस को चलाने लगा, लेकिन स्टेयरिंग लॉक हो जाने से बस पलट गई है। स्कूल मालिक फकीर भी मौके पर पहुंचे और हादसे संबंधी जाना। स्कूल मालिक ने कहा कि उनकी गलती है कि ऐसी बस चलने दी। भविष्य में ऐसी कोई भी लापरवाही नहीं होने दी जाएगी।