प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से छात्रा की जान गई है। यहां नो एंट्री होने के बावजूद भी वाहनों का आवागमन होता है। इसी के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंदा डाला।
कानपुर के सीसामऊ थाना क्षेत्र में ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंद दिया। हादसे में नाबालिग छात्रा की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक और चालक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया है। हादसा जरीब चौकी चौराहे का बताया जा रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही से छात्रा की जान गई है। यहां नो एंट्री होने के बावजूद भी वाहनों का आवागमन होता है। इसी के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार छात्रा को रौंदा डाला।
मृतका की शिनाख्त नंदनी महेश्वरी के रूप में हुई है, जो हेलमेट लगाए हुए थी। पिता डॉ. राजाकुमार महेश्वरी ने बताया कि बेटी दोपहर स्कूटी से बिरहाना रोड से सीएस कोचिंग पढ़कर घर लौट रही थी। इसी दौरान जरीब चौकी चौराहे के पास ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।