जालंधर (विकी सूरी): देहात जालंधर पुलिस ने रुपए 2 से 3 गुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसके बाद कार में बैठे गिरोह के सरगनाओं समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

    सीआईए स्टाफ टू के इंचार्ज पुष्प बाली ने बताया कि गुप्त सूचना के अधार पर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान दीनानाथ चौधरी पुत्र राम चंद्र निवासी बिहार, बलेश्वर राम पुत्र प्रलाद राम निवासी बिहार, घन्हैया पुत्र लेखराज निवासी बिहार,

    रमेश चौधरी पुत्र भोला चौधरी निवासी बिहार, अनुप शर्मा पुत्र दिग्विजय शर्मा निवासी गुरु राम दास नगर, अतुल बब्बर पुत्र विजय बब्बर निवासी रामदास नगर, के तौर पर बताई गई है।

    यह गैंग बिहार के रहने वाले 3 आरोपी चला रहे थे। जिनके साथ जालंधर के भी 2 लोग शामिल थे। पुलिस ने उनसे चूरण वाले 2.80 लाख रुपए, 1 लाख की

    असली करंसी व चूरण के नोटों से बनाई 11 गडि्डयां बरामद हुई हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पेशेवर तरीके से पूरी ठगी को अंजाम देते हैं।

    उन्होंने अब तक कहां-कहां व किस-किस से ठगी की, इसके बारे में उनका रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।