नई दिल्ली: कोरोना के बढते मामलों को देखते हुए भारतीय बैंक संघ ने देश के सभी बैंकों को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे के बीच काम करने की सलाह दी है। इस निर्देश के बाद देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के साथ ही अन्य सरकारी और प्राइवेट बैंक ने भी यह नियम लागू कर दिए हैं,

    https://welcomenews24.com/aaj-ka-panchang-77/

    हालांकि, कोरोना के केसों के हिसाब से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति यह तय करेगी कि इस नए नियम को किन क्षेत्रों में लागू किया जाना है। इन नए नियमों के अनुसार, बैंकों में ये चार अनिवार्य सेवाएं चालू रहेंगी।

    https://welcomenews24.com/jal-264/

    ग्राहक बैंक में कैश जमा करना, निकालना, चेक से जुड़े काम और डिमांड ड्राफ्ट/RTGS/NEFT से जुड़े काम कर सकते है। भारतीय बैंक संघ ने बैंक कर्मियों की सुरक्षा के मुद्दे पर पिछले महीने राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के संयोजकों से

    https://welcomenews24.com/arrest-139/

    कहा कि वह संबंधित राज्यों में व्याप्त कोविड 19 की स्थिति और जरूरतों के मुताबिक बैंक शाखाओं की मानक परिचालन प्रक्रिया में सुधार कर सकते है।

    https://welcomenews24.com/bollywood-218/

    इसी के साथ अगर आपको किसी काम से बैंक ब्रांच जाना है तो याद रखें कि ज्यादातर बैंक सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक काम कर रहे है। खुलने और बंद होने का नया नियम 31 मई तक प्रभावी रहेगा।

    https://welcomenews24.com/accident-116/

    https://welcomenews24.com/bollywood-219/