जालंधर(विक्की सूरी):- जय श्री राम महावीर क्लब दशहरा ग्राउंड बस्ती शेख जालंधर की ओर से श्री राम लीला भव्य आयोजन दशहरा ग्राउंड की पवित्र स्टेज पर किया जा रहा है।श्री रामलीला महोत्सव में कल लंका दहन की लीला की प्रस्तुति की गई। जिसमें बताया कि सीता जी की खोज में हनुमान जी सौ योजन दूर समुद्र लांघ कर लंका पहुंचते हैं और सीताजी को रामांकित मुद्रिका सौंपकर, अशोक वाटिका को उजाड़कर तथा लंका दहन करने के पश्चात वापस आकर माता जानकी की सुधि बतलाते हैं। इधर श्रीराम (Shri Ram) अपनी वानर सेना के साथ समुद्र तट पर भगवान शंकर की पूजा अर्चना करके रामेश्वरम शिवलिंग की स्थापना करके समुद्र में सेतु का निर्माण करवाकर लंका में प्रवेश करते हैं। उधर लंका में रावण अपने भाई विभीषण का त्याग कर देता है।
श्रीराम जी युद्ध के पूर्व अपने विशेष दूत अंगद को एक बार रावण के पास पहुंचाते हैं लेकिन युवराज अंगद की बात नहीं मानने पर राम-रावण युद्ध की घोषणा हो जाती है। इस मौके पर वेलकम पंजाब के चीफ एडिटर अमरप्रीत सिंह, गगनदीप गौरी , मेहता, रोहित, मना आदि शामिल थे।