फर्जी विज्ञापनों पर एक दिन में 2 करोड़ रूपये बर्बाद करने की जगह किसानों और डेयरी मालिकों को तुरंत मुआवजा जारी करें: सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया

    चंडीगढ़/30सितंबर: शिरोमणी अकाली दल ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान से आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की राजनीतिक महत्वकांक्षाओं के लिए पंजाब को बर्बाद करना निंदनीय तथा कहा कि नकली विज्ञापनों पर प्रतिदिन 2 करोड़ रूपया बर्बाद करने के बजाय उन किसानों जिन्हे बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है और डेयरी किसान जिन्हे लंपी स्किन की बीमारी के कारण दुधारू पशुओं को खो दिया है,को मुआवजा दिया जाना चाहिए।

    यहां एक प्रेस बयान जारी करते हुए अकाली दल के वरिष्ठ नेता सरदार बिक्रम सिंह मजीठिया ने कहा कि एक आरटीआई के जवाब में चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है कि आप सरकार पंजाब सरकार द्वारा किए गए दावों के फर्जी विज्ञापनों पर एक दिन में 2 करोड़ रूपये खर्च कर रही है, जबकि बुनियादी तौर पर कुछ भी नही किया गया है। उन्होने कहा कि यह सब गुजरात और हिमाचल प्रदेश के लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है, जहां आने वाले महीनों में चुनाव होने वाले हैं। उन्होने कहा यह न केवल पंजाब के लोगों के साथ धोखा है, क्येांकि इन फर्जी विज्ञापनों से जनता का पैसा बर्बाद किया जा रहा है, बल्कि उन दो राज्य के लोगों के साथ भी धोखा है, जहां आप पार्टी के संयोजक किसी भी तरह से चुनाव जीतना चाहते हैं।

    सरदार मजीठिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि भगवंत मान अपने ही राज्य की भलाई की परवाह नही करते हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री दावा करते हैं कि वह पंजाबियों के एक-एक पैसे का हिसाब रखेंगें जबकि वास्तव में वह अपने बॉस अरविंद केजरीवाल के राजनीतिक प्रचार के लिए पंजाब को पूरी तरह से दिवालिया होने की ओर धकेल रहे हैं।

    उन्होने कहा कि भगवंत मान सरकार द्वारा राज्य की भलाई की अवधारणा को कूड़ेदान में फैंक दिया गया है, क्योंकि वह किसानों को फसल के नुकसान के लिए भरपाई करने में नाकाम रही है, और डेयरी मालिकों को लंपी स्किन की बीमारी के कारण हुए नुकसान के लिए मुआवजा जारी नही किया गया है और धान की सीधी बिजाई के लिए 1500 रूपये प्रति एकड़ तथा पराली न जलाने पर 2500 रूपये का भुगतान करने में विफल रही है।

    उन्होने मुख्यमंत्री भगवंत मान से अपील की है कि वह श्री केजरीवाल के असली मिशन को समझे तथा उनकी सनक के लिए राज्य का पैसा बर्बाद करना बंद करें तथा राज्य के लोगों के लिए काम करना शुरू करें , जिन्होने उन्हे भारी जनादेश दिया है।