साहिबज़ादों की अद्वितिय शहादत व शौर्य के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए देश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे

    नई दिल्ली : भाजपा के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा कल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस राष्ट्रीय दिवस के रूप में बड़े स्तर पर मनाया जाएगा।

    यहां जारी एक बयान में सरदार सिरसा ने कहा कि 26 दिसंबर को सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीर बाल दिवस के अवसर पर भारत मंडपम नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली में युवाओं के मार्च पास्ट को हरी झंडी दिखाएंगे।

    उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा देश ही नहीं बल्कि विदेश में भारतीय दूतावासों पर कार्यक्रम आयोजित कर रही है ताकि लोगों को विशेषकर बच्चों व युवा पीढ़ी को साहिबजादों की अद्वितिय शहादत, साहस और शौर्य से परिचित कराया जा सके।

    उन्होंने बताया कि देशभर के 15 लाख स्कूलों और आंगनवाड़ी संस्थानों में डिजिटल प्रदर्शनी लगाई जाएगी जिसमें 97 लाख शिक्षक और 26 करोड़ 44 लाख छात्र साहिबजादों की शहादत का इतिहास सुनेंगे। सीबीएसई ने छात्रों के लिए इस पर निबंध लिखना अनिवार्य कर दिया है कि वे छोटे साहिबजादों के इतिहास से किस प्रकार प्रभावित हैं।

    वीर बाल दिवस के अवसर पर देशभर में एक फिल्म भी दिखाई जाएगी और मेरा भारत और मेरी सरकार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी।

    उन्होंने कहा कि 42 हजार विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में एक प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी, 122 देशों में भारतीय दूतावासों और 110 देशों में भारतीय वाणिज्य दूतावासों में एक सप्ताह तक चलने वाली प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से साहिबजादों के इतिहास के बारे में बताया जाएगा।
    बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ने आगे कहा कि वीर बाल दिवस के मौके पर भाजपा का राष्ट्रीय और प्रदेश नेतृत्व सहित सभी पदाधिकारी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और भारत के 10 लाख बूथों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

    उन्होंने बताया कि पदाधिकारियों के अलावा सभी केंद्रीय मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों सहित सांसद एवं भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और मंत्री भी हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों के इतिहास से लोगों को जागरूक कराने के लिए यह अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे साहिबजादों के पद चिन्हों पर चल सकें।

    उन्होंने कहा कि यह केवल प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री श्री अमित शाह के प्रयासों से ही संभव हो सका कि देश भर में यह दिवस एक राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

    उल्लेखनीय है कि 9 जनवरी 2022 को श्री गुरु गोबिंद सिंह साहिब की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस, राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाया जाएगा।