बुधवार को सरकारी स्कूल में कुछ टीचर स्कूल के कमरे में बैठे हुए थे। तभी दूसरी मंजिल से लैंटर के गिरने की वजह से छत गिर गई। इससे तीन टीचर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि शिक्षिका रविंद्रपाल कौर की मौत हो गई थी। आरोपी अनमोल रतन के पिता जगरांव में भाजपा के काउंसलर थे। खुद अनमोल रतन के पास भाजपा में कई पद रह चुके हैं।

    मुल्लांपुर में सरकारी स्कूल की छत गिरने से एक टीचर की मौत और तीन टीचर्स के घायल होने के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और भाजपा नेता जगरांव निवासी अनमोल रतन पर केस दर्ज कर लिया है। उस पर धारा 304 के तहत केस दर्ज किया गया है। अनमोल रतन के पिता काला कतियाल जगरांव में भाजपा के काउंसलर थे। खुद अनमोल रतन के पास भाजपा में कई पद रह चुके हैं। फिलहाल आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

    गौरतलब है कि बुधवार को सरकारी स्कूल में कुछ टीचर स्कूल के कमरे में बैठे हुए थे। तभी दूसरी मंजिल से लैंटर के गिरने की वजह से छत गिर गई। इससे तीन टीचर बुरी तरह से घायल हो गए जबकि शिक्षिका रविंद्रपाल कौर की मौत हो गई थी। प्रशासन ने देर रात ही मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए थे। साथ ही आरोपी पर केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू की थी। फिलहाल पुलिस थाना मुल्लांपुर ने ठेकेदार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।