फगवाड़ा(नरेश पासी )- स्वच्छता अभियान सोसाइटी रजि फगवाड़ा की एक बैठक मदन मोहन खट्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में हुई। बैठक में सदस्यों ने अपने वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय श्री जय गोपाल वधावन जी के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि दे कर उन्हें याद किया। अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय श्री जयपाल वधावन जी की सामाजिक गतिविधियां समाज में विशेष स्थान रखती थी। तदोपरांत सोसाइटी के सदस्य साहिल सोनी ने सॉलि़ड वेस्ट मैनेजमेंट पर अपना वक्तव्य रखते हुए बताया कि भविष्य में बहुत समस्याएं खड़ी होने वाली है हम लोग समय रहते ना संभले तो अनेक भयंकर बीमारियों का सामना करेंगे प्रशासन के लिए अब कूड़ा निस्तारण की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है । लोगों को भी चाहिए कि वे प्रशासनिक आदेशों का पालन करें वे लोग अब किसी भी प्रकार से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग ना करें क्योंकि प्लास्टिक 3000 वर्षों तक भी गलता नहीं। प्लास्टिक के छोटे-छोटे कन हवा में घूमते हुए भ्रमण करते हुए हमारे खाद पदार्थों में प्रवेश पा जाते हैं। जिससे लोगों को अनेक बीमारियों का सामना करना पड़ता है। सदस्यों ने जल्द ही निगम प्रशासन से मिलकर शहर की बेहतरीन हेतु कदम उठाने का आग्रह करने का निर्णय लिया। इस मौके पूर्व पार्षद रामपाल उप्पल ,चेयरमैन रमन नेहरा,कोषाध्यक्ष दीप्ति महासचिव जसविंदर सिंह, चग्गर रविंदर सिंह,पनेसर देवेंद्र सिंह भंवरा, नीरज कुमार,साहिल सोनी, शिव कोड़ा, अजय वधावन, राजीव वधावन, प्रणव वधावन उपस्थित थे।