अन्नप्पा बसप्पा निम्बा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. खिलेगांव के कृषि किसान संघ के अध्यक्ष थे. घटना अथानी थाना क्षेत्र की है. हालांकि अभी तक इस बेरहमी से अन्नप्पा की हत्या क्यों की गई इसकी वजह नहीं पता लग पाई है. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. वहीं ठीक एक महीने पहले, ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी.
कर्नाटक के बेलगाम में एक खतरनाक घटना सामने आई , जहां बीच सड़क पर कांग्रेस के विधायक लक्ष्मण सावदी के साथी अन्नप्पा बसप्पा निम्बा की बेरहमी से हत्या कर दी गई. अन्नप्पा बसप्पा निम्बा की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी गई. बेलगाम जिले के अथानी के खिलेगांव गांव के बाहरी इलाके में बदमाशों ने अन्नप्पा बसप्पा निंबा की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.
अन्नप्पा खिलेगांव के कृषि किसान संघ के अध्यक्ष थे. घटना अथानी थाना क्षेत्र की है. हालांकि अभी तक इस बेरहमी से अन्नप्पा की हत्या क्यों की गई इसकी वजह नहीं पता लग पाई है. पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की. वहीं ठीक एक महीने पहले, ऐसी ही एक और घटना सामने आई जब कलबुर्गी से भाजपा सांसद डॉ. उमेश जाधव के समर्थक बीजेपी नेता गिरीश चक्र की अफजलपुर तेहसिल के सगनूर गांव में बदमाशों ने हत्या कर दी. ऐसी ही एक घटना अब दोबारा सामने घटी है.
कैसे हुई हत्या
अन्नप्पा बसप्पा निम्बा की उम्र 58 साल थी , वो खिलेगांव के कृषि किसान संघ के अध्यक्ष भी थे. अन्नप्पा की बीच सड़क पर बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्या को अंजाम देकर बदमाश फरार होगए. ये घटना अथानी थाना क्षेत्र की है. अन्नप्पा की हत्या के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और इस दर्दनाक हत्या कीजांच जारी है. इससे एक महीने पहले भी 1 मार्च को सांसद डाॅ. उमेश जाधव के करीबी दोस्त और बीजेपी नेता गिरीश चक्र की कलबुर्गी जिले के अफजलपुरा के सगनूर गांव में बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. पार्टी देने के बहाने गिरीश चक्र को सागनूर गांव के खेत में बुलाया गया था, अपने परिचितों के बुलावे पर वो खेत में पहुंचे जिसके बाद गिरीश की बदमाशों ने आंखों में नमक पाउडर झोंक कर बेरहमी से हत्या कर दी और फरार हो गए.