जालंधर(विकी सूरी)-  हरियाणा के बाद पंजाब में भी लॉकडाउन लगा दिया गया है। राज्य में 15 मई तक मिनी लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान राज्य में सिर्फ जरूरी दुकानें ही खुली रहेंगी पर इक के बाद भी पंजाब सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ती हुई नजर आ रही है। शराब बेचने वाले ठेकेदारों के करिंदे खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे है। आज बस्ती दानिशमंदा रसीला नगर कड़ी चौंक के निकट शराब के ठेके की छोटी खिड़की के रास्ते शराब बेची जा रही थी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई।

    शिकायत के अधार पर टीम ने रेड की। एक करिंदा मौके से फरार हो गया। जबकि दूसरे करिंदे ने ठेके को अंदर से लॉक कर लिया। मौके पर पहुंची टीम ने इसकी सूचना थाना 5 की पुलिस को दी। सूचना पाते ही डयूटी अफसर निर्मल सिंह टीम सहित मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसकी सूचना एक्साइज़ विभाग के अधिकारी राम मूर्ति को दे दी गई है।

    लंबे समय तक इंतजार करने के बावजूद एक्साइज़ विभाग का अधिकारी नही पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौके पर सबसे पहले पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ठेके का शर्टर बार-बार पीटा पर इसके बावजूद भी न तो करिंदा ठेके से बाहर आया और न ही उसने शर्टर खोला। पुलिस जांच कर रही है। इसी के साथ ही बीते दिन चिट्टा स्कूल के पास शराब का ठेका खुला दिखाई दिया था।