यूके के लंदन में एक कार की डिक्की में 24 वर्षीय भारतीय मूल की महिला का शव बरामद हुआ है। पुलिस को शक है कि महिला की हत्या उसके भारतीय मूल के पति ने की है क्योंकि वह भी फरार है। यही वजह है कि पुलिस महिला के पति का पता लगाने में जुटी है। घटना इस महीने की शुरुआत की है और अभी तक महिला के पति के बारे में कुछ पता नहीं चला है। पुलिस को शक है कि वह शायद देश छोड़कर भाग चुका है।

    महिला के पति पर पुलिस को शक
    पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों पहले पूर्वी लंदन के इलफोर्ड इलाके में ब्रिस्बेन रोड पर एक लावारिस कार में 24 साल की हर्षिता ब्रेला का शव बरामद हुआ था। शव कार की डिक्की से बरामद हुआ। शव मिलने के बाद से ही महिला के भारतीय मूल के पति पंकज लांबा के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है। पुलिस को शक है कि पति ही हत्यारा हो सकता है। पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए 60 डिटेक्टिव्स की टीम लगाई हुई है, लेकिन अभी तक पंकज के बारे में कुछ पता नहीं चला है।

    महिला कई दिनों से थी लापता 
    पुलिस ने बताया कि उन्हें हर्षिता के लापता होने की सूचना मिली थी, इसके बाद पुलिस ने नॉर्थम्पटनशायर के कॉर्बी में स्केगनेस वॉक इलाके में स्थित हर्षिता के घर पर जाकर पता करने की कोशिश की तो वहां भी कोई नहीं मिला। पुलिस हर्षिता की गुमशुदगी की जांच कर ही रही थी कि उन्हें बीते गुरुवार को इलफोर्ड इलाके में एक कार की डिक्की में हर्षिता की लाश मिली। पुलिस को जांच में पता चला है कि किसी परिचित ने ही हर्षिता पर हमला किया। चूंकि घटना के बाद से ही हर्षिता का पति भी लापता है तो शक की सुईं उसकी तरफ घूम गई है।