लुधियाना के जमालपुर की अमन कालोनी इलाके में रविवार की दोपहर को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक बच्चा जामुन उतारने के लिए पेड़ पर चढ़ा तो उसे ऊपर से गुजर रही बिजली हाईटेंशन तार ने अपनी चपेट में ले लिया। बच्चे को जोरदार झटका लगा और करीब आधे घंटे तक वह तार और पेड़ की टहनियों के बीच ही झूलता रहा। बच्चे के चीखने की आवाज सुन आस-पास के लोगों ने शोर मचाया। उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस और बिजली विभाग को दी। बिजली विभाग के अधिकारियों ने तुरंत बिजली सप्लाई बंद कराई तो बच्चे को नीचे उतारा गया। इसके बाद उसे इलाज के लिए सीएमसी अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान शिवम (10) के रूप में हुई है। थाना जमालपुर की पुलिस ने जांच के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।शिवम के पिता राजेश ने बताया कि शिवम खेलने के बहाने घर से निकला था। वह गली में एक मकान की छत पर चढ़ गया। घर की छत से वह जामुन तोड़ने के लिए पेड़ पर चढ़ गया। ऊपर से गुजर रही हाईटेंसन तार ने उसे अपनी तरफ खींच लिया। शिवम करीब आधे घंटे तक चीखता रहा और हाईटेशन तारों और पेड़ के बीच शिवम झूलता रहा। लोगों ने शोर मचाया तो बिजली विभाग को सूचना देकर सप्लाई बंद करवाई। शिवम को नीचे उतारा। उसकी कुछ सांसें उस समय चल रही थी। नजदीक के डाक्टर के पास लेकर गए लेकिन उसने उन्हें बड़े अस्पताल भेज दिया जहां शिवम की मौत हो गई।थाना जमालपुर के एसएचओ इंस्पेक्टर जगजीत सिंह ने बताया कि शव जांच के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिवार वालों के ब्यान दर्ज करने के बाद सोमवार को पोस्टमार्टम करा शव परिवार को सौंप दिया जाएगा।