फरीदको(प्रबोध शर्मा, विपन मितल)-नशा, रेत खनन, भष्ट्राचार, बेरोजगारी जैसे मसले पंजाब वासियों के लिए नए नहीं है। इन मसलों को हल करने की बात विगत कई चुनावों में राजनीतिक दलों द्वारा उठाई जाती रही है, परंतु इस बार भाजपा इस मुद्दे को प्रमुखता से उठा रही है। अपनी कथनी-करनी में अंतर न होने की बात करते हुए मतदाताओं से कह रही है साल भर के अंदर यह ज्वलंत मुद्दे खत्म होंगे क्योंकि पंजाब का भला न तो शिअद, कांग्रेस कर सकी और न ही आप करेंगी।विधानसभा चुनाव प्रचार अपने पूरे शिखर पर है। राजनीतिक दल के आला नेता अपने-अपने प्रत्याशियों के हक में चुनाव प्रचार कर माहौल को और गरमा रहे हैं। इसी कड़ी को चांद पैलेस में केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने चुनावी रैली को संबोधित कर वर्करों में जोश भरा। पहली बार वह फरीदकोट में किसी समागम में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। उन्होंने अपने भाषण में पंजाब और पंजाबियत को शामिल किया। भाजपा के लिए भी यह पहला अवसर रहा है, कि इतनी तादात में भाजपा वर्कर एकजुट हुए। भाजपा की इस रैली से उन राजनीतिक पंडितों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है, जो कि भाजपा को चुनावी लड़ाई में कमतर देख रहे थे।रैली को भाजपा प्रत्याशी गौरव कक्कड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब को शिअद-कांग्रेस ने बारी-बारी लूट कर कंगाल कर दिया है। नशा इतना ज्यादा बढ़ गया है, कि शायद ही कोई गली-मोहल्ला हो जहां पर इसकी चपेट में आकर लोग पीड़ित न हो। उन्होंने एक महिला की व्यथा भी सुनाई जिसमें महिला के जवान बेटे की मौत नशे के कारण हो गई। गौरव ने भाजपा द्वारा राम मंदिर निर्माण, धारा 370 का खात्मा, ट्रिपल तलाक जैसे अहम फैसलों को लोगों को याद करवाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु की ओर बढ़ रहा है, भारत आज मजबूत देश है, जो देश के दुश्मनों को उनके घर में घुस कर मारता है। ऐसे में पंजाब में इस बार डबल इंजन की सरकार की जरूरत है, जो कि पंजाब को उसके विकास के गौरव को दोबारा दिलाए।इस अवसर पर कोटकपूरा से पीएलसी प्रत्याशी दुर्गेश शर्मा भी मौजूद रहे, जिन्हें विजयी बनाने की अपील केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा की गई। समागम में भाजपा की जिला लीडरशिप के अलावा बड़ी संख्या में वर्कर उपस्थित रहे।