6 से 9 अप्रैल तक चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे

    नई दिल्ली: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका व महासचिव सरदार जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि कोरोना महामारी के समाप्त होने के पश्चात 3 साल बाद लाल किले पर दिल्ली फतेह दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा।
    यहां जारी बयान में सरदार कालका और सरदार काहलों ने कहा कि दिल्ली फतेह दिवस मनाने को लेकर सिंह साहिब बाबा बलबीर सिंह जी 96 करोड़ी के साथ विस्तृत बैठक हुई जिसमें चार दिवसीय कार्यक्रम का खाका तैयार किया गया है।
    यह कार्यक्रम दिल्ली फतेह करने वाले बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया, बाबा जस्सा सिंह आहलूवालिया और बाबा बघेल सिंह द्वारा दिल्ली विजय की स्मृति में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस बार बाबा जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300वीं जयंती है और अकाली फूला सिंह जी, पूर्व जत्थेदार अकाल तख्त साहिब जी की 200वीं शहीदी जयंती भी है, इसलिए यह कार्यक्रम उन्हें समर्पित किया गया है।
    उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में निहंग सिंहों के अलावा विभिन्न संप्रदायों के प्रमुख व प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
    उन्होंने कहा कि पहले दिन 6 अप्रैल को अमृतसर में श्री अकाल तख्त साहिब व रामगढ़िया बुंगे से नगर कीर्तन सजाया जाएगा जो पंजाब के विभिन्न हिस्सों से होता हुआ 7 तारीख को दिल्ली पहुंचेगा। दिल्ली पहुंचने पर नगर कीर्तन का स्वागत किया जाएगा। इसके बाद कार्यक्रम के अंतिम दिन अर्थात 9 अप्रैल को खालसाई मार्च निकाला जाएगा।
    उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के दौरान गुरु साहिब के प्राचीन शस्त्रों के दर्शन भी संगत को करवाये जाएंगे तथा नगर कीर्तन में निहंग सिंह सहित विभिन्न गतका पार्टियां व अन्य टीमें भाग ले सकेंगी।
    उन्होंने संगत से अपील करते हुए कहा कि इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भाग लें
    इस मौके पर बाबा बलबीर सिंह ने दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की टीम व सभी सदस्यों को सम्मानित भी किया।
    इस मीटिंग में सरदार कालका और सरदार काहलों के अलावा धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन जसप्रीत सिंह कर्मसार, सरदार आत्मा सिंह लुबाना उपाध्यक्ष व दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के सदस्य सरदार भूपिंदर सिंह भुल्लर, सरदार गुरदेव सिंह, सरदार गुरमीत सिंह भाटिया, सरदार हरजीत सिंह पप्पा, सरदार परविंदर सिंह लक्की सहित अन्य सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।