पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से बैंकॉक के लिए नई फ्लाइट शुरू हो गई है। अमृतसर स्थित श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन की तरफ से नई फ्लाइट शुरू की गई है। एयरलाइंस कंपनी की तरफ से बैंकॉक के अलावा बेंगलुरु के लिए भी नई उड़ान शुरू की गई है। एयरलाइन कंपनी की ओर से नई फ्लाइट्स की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। एयरलाइन की ओर से कुछ दिन पहले ही यह फ्लाइट शुरू की किए जाने की घोषणा की थी। इन दो नई फ्लाइट के शुरू हो जाने पर घरेलू व इंटरनेशनल दोनों ही यात्रियों को काफी ज्यादा फायदा होगा। क्योंकि अमृतसर सहित पूरे पंजाब से बड़ी संख्या में लोग बैंकॉक घूमने के लिए जाते हैं। वहीं बेंगलुरु में बड़ी संख्या में पंजाबी युवा रहते हैं। जोकि वहां पर विभिन्न कंपनियों में काम करते हैं।

    सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट
    बेंगलुरु के लिए फ्लाइट बोइंग 737 मैक्स रहेगा। जोकि सप्ताह में चार दिन उड़ान भरा करेगा। यह फ्लाइट सप्ताह में सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को दोनों तरफ से उड़ान भरेगी। इसके तहत बेंगलुरु से फ्लाइट सुबह 5:50 पर उड़ान भरकर 9:20 पर अमृतसर पहुंचा करेगी। इसी तरह अमृतसर से फ्लाइट रात 11:30 बजे उड़ान भरकर रात के ही 2.45 पर बेंगलुरु पहुंचा करेगी। इसी तरह बैंकॉक के लिए भी यही चार दिन फ्लाइट मौजूद रहेगी। जोकि अमृतसर एयरपोर्ट से सुबह 10.40 पर उड़ान भर करेगी और बेंकाक के समय मुताबिक वहां पर शाम पांच बजे पहुंचा करेगी।