फगवाड़ा(नरेश पासी) 26 अगस्त-यूनाइटेड अकाउंटेंट एसोसिएशन फगवाड़ा का शिष्टमंडल एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारी अशोक कुमार से मिला सदस्यों ने अधिकारी महोदय को गुड्स एवं सर्विस टैक्स रिटर्न मुश्किलों से अवगत कराया अध्यक्ष मदन मोहन खट्टर ने कहा कि डीलरों के आधार पैन लिंक करने में दिक्कत आ रही है इसे दूर कराया जाए कोषाध्यक्ष हरजिंदर सिंह ने कहा कि रिटर्न भरने दौरान डैशबोर्ड पर बिक्री का फर्क दिखाई देता है लीगल एडवाइजर रघुनंदन ने नए जीएसटी नंबर लेने और पुराने नंबर कैंसिल करवाने में आ रही दिक्कतों का उल्लेख किया चेयरमैन दीपक पाठक ने ट्रांस 1 बाबत जानकारी प्रदान करने को कहा और वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का लाभ कैसे लिया जाए बताने की गुजारिश की ईटीओ अशोक कुमार एवं इंस्पेक्टर अरुण कुमार जैन ने कहा कि आधार पैन लिंक करने में दिक्कत दोनों डॉक्यूमेंट में नाम का फर्क होने से हो रही है बिक्री आंकड़े का फर्क टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण है नए जीएसटी नंबर अप्लाई करने व पुराने कैंसिल करने में देरी बाबत उन्होंने कहा कि सेंटर के पास देरी होना और वेरिफिकेशन कर बिना देरी प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है जिन्होंने trans-1 में रिवेट लिया है वह अपने डॉक्यूमेंट जल्द से जल्द कार्यालय में जमा करें अधिकारियों ने समूचे दस्तावेज VAT 15 इत्यादि जल्द जमा करवाने को कहा और डीलरों को जून तक के सभी बैठ के समरी असेसमेंट करवा लेने को प्रेरित करने के लिए कहा जिससे उन्हें वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम का लाभ मिल सके इस मौके राजकुमार एवं मनजीत कौर इत्यादि भी उपस्थित थे