फरीदकोट,(विपन मितल/प्रबोध शर्मा) : विधान सभा हलके फरीदकोट में मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की संभावना है। फरीदकोट से चुनाव लड़ रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बास्कटबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं और उन का पूरा परिवार बास्केटबाल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेल चुका है। गुरदित्त सिंह सेखों अमरीका जैसे देश को छोड़ कर वापस फरीदकोट आ गए हैं। कांग्रेसी उम्मीदवार कुशलदीप सिंह किक्की ढिल्लों घुड़सवारी के लिए देश भर में मशहूर हैं। कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने हर साल घोड़ों के दौड़ के मुकाबले करवा कर इस खेल के साथ आम लोगों को भी जोड़ा है। किक्की ढिल्लों को राजनीति विरासत में मिली है। इस से पहले उन के पिता जसमत्त सिंह ढिल्लों और मां जगदीश कौर ढिल्लों भी विधायक रह चुके हैं। किक्की ढिल्लों को सब से छोटी उम्र में विधायक बनने का मान हासिल है।
परमबंस सिंह बंटी रोमाना फरीदकोट से अकाली दल -बसपा के उम्मीदवार हैं और राजनीति में आने से पहले वह हाकी के खिलाड़ी थे परन्तु पिछले बीस साल से वह राजनीति में हैं। चुनाव बंटी रोमाना के लिए मान का सवाल बनी हुई है क्योंकि वह यूथ अकाली दल के सूबा प्रधान हैं और लगातार दूसरी बार चयन मुकाबलो में हैं। फरीदकोट के तीनों ही प्रमुख उम्मीदवार हम उम्र और पढ़े-लिखे हैं।