बीएसएफ प्रवक्ता के मुताबिक जवानों ने चीन में निर्मित क्वाडकॉप्टर माडल-डीजेआई मेविक 3 क्लासिक ड्रोन को कब्जे में ले लिया। बल के जवानों ने ड्रोन के साथ बरामद प्लास्टिक की बोतल से 545 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

    पंजाब के अमृतसर में सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ के जवानों ने शुक्रवार की दोपहर पाकिस्तान के करीब बसे गांव राजाताल के बाहर स्थित एक खेत से पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया। जवानों ने इस ड्रोन के साथ एक बोतल में हेरोइन भी बरामद की है। प्रारंभिक जांच के बाद बल के अधिकारियों ने ड्रोन और हेरोइन की बोतल स्थानीय पुलिस को सौंप दी। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद मामले में जांच शुरू कर दी है।

    बीएसएफ प्रवक्ता ने बताया कि बीएसएफ जवान शुक्रवार की दोपहर सुबह भारत के सीमांत गांव राजाताल के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान जवानों ने संदिग्ध ड्रोन की आवाज सुनी। इसके बाद जवानों ने फायरिंग की और गांव राजाताल में सर्च अभियान शुरू किया। इस दौरान जवानों ने गांव के बाहर धान के खेत से एक ड्रोन और एक बोतल में भरी हेरोइन बरामद की।

    प्रवक्ता के मुताबिक जवानों ने चीन में निर्मित क्वाडकॉप्टर माडल-डीजेआई मेविक 3 क्लासिक ड्रोन को कब्जे में ले लिया। बल के जवानों ने ड्रोन के साथ बरामद प्लास्टिक की बोतल से 545 ग्राम हेरोइन बरामद की है।