नागरिक उडडयन मंत्री से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे का नाम बदलकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के नाम पर करने का आग्रह किया

    चंडीगढ़/25दिसंबर: बठिंडा की सांसद सरदारनी हरसिमरत कौर बादल ने आज केंद्रीय नागरिक उडडयन मंत्री ज्यातिरादित्य सिंधिया से कहा है कि पंजाब से नांदेड़ साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के विश्राम स्थल के लिए फ्लाइट बहाल करने का आग्रह किया ह,ै जोकि कोविड महामारी के बाद दोबारा शुरू नही की गई है।

    नागरिक उडडयन मंत्री को लिखे पत्र में सरदारनी बादल ने कहा कि अमृतसर-नांदेड़ साहिब उड़ान को फिर से शुरू करने से उन श्रद्धालुओं को सुविधा होगी जो पवित्र तख्त साहिब पर माथा टेकने के लिए जाने के लिए अन्य परिवहन साधनों का उपयोग करने में असमर्थ हैं। उन्होने कहा कि तीर्थयात्री 29 दिसंबर को महान गुरु के प्रकाश पर्व पर जाने के इच्छुक हैं।

    बीबा बादल ने मंत्री से दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा टर्मिनल -3 का नाम बदलकर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडा करने का भी अनुरोध किया, ताकि धार्मिक स्वंतत्रता के लिए अत्याचारों से रक्षा के लिए गुरु जी के सर्वोच्च बलिदान को याद किया जा सके। उन्होने कहा,‘‘ धार्मिक स्वतंत्रता की रक्षा के लिए यह बलिदान इतिहास में अद्धितीय है’’। उन्होने कहा कि चूंकि श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी दिल्ली के चांदनी चौंक में शहीद हुए थे, इसीलिए अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे का नाम उनके सम्मान में रखना उनके लिए उपयुक्त श्रद्धांजलि होगी।