खगड़िया में मंगलवार रात से ही एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें जदयू नेता के साथ बुरी तरह मारपीट का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें चार आरोपी जदयू नेता को बेरहमी से पीटते दिख रहे हैं।कोई लाठी से पीट रहा तो कोई लात-घूसे बरसा रहा है। जब तक जदयू नेता बेसुध होकर जमीन पर नहीं गिर गए, तब तक यह लोग इनकी पिटाई करते रहे। घटना बीते 21 जुलाई 2024 की बताई जा रही है। 21 जुलाई को ही जदयू नेता संदीप केडिया ने नगर थाना में एक एफआईआर दर्ज करवाया है। जिसमे सोनू अग्रवाल, राजेश यादव, पुरुषोत्तम यादव सहित अन्य को आरोपी बनाया गया है। बता दें कि इस मामले में खगड़िया व्यवहार न्यायालय के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा मंगलवार को चार आरोपियों को अग्रिम जमानत दी गई है। वहीं इस बावत डीएसपी सह नगर थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने घटना की जांच तत्परता से की थी। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।

    पुलिस ने नहीं दिखाई गंभीरता
    जदयू नेता संदीप केडिया का आरोप है कि नगर थाना पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया था। जिसका परिणाम है कि तमाम सबूत रहने के बावजूद मंगलवार को न्यायालय में चार आरोपियों को अग्रिम जमानत मिल गई। जदयू नेता ने कहा कि घटना के दिन पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी दिया था। जिसे पुलिस के द्वारा जब्त भी किया गया। बावजूद इसके न्यायालय में मेरे ऊपर जानलेवा हमला करने वालों को अग्रिम जमानत मिल गई। यह समझ से पड़े है। जदयू नेता ने बताया कि उनको न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है। वह यह लड़ाई आगे भी जारी रखेंगे।

    जमीन विवाद का है मामला 
    घटना खगड़िया शहर के होटल यशराज के पास विश्वनाथगंज में हुई थी। बता दें कि जदयू नेता संदीप केडिया और डीजल यादव के पुत्र राजेश यादव, पुरुषोत्तम यादव सभी पड़ोसी हैं। जो इस मामले में मुख्य आरोपी हैं। इन दोनो के बीच पहले से मुकदमा होता रहा है। हालांकि इसबार सीसीटीवी वीडियो वायरल होने के बाद मामला काफी संगीन हो चुका है।