जालंधर : भारतीय रेलवे द्वारा सुरक्षा और संरक्षा को लेकर बड़े-बड़े दावे किए जाते हैं। इन दावों के बीच लापरवाही से होने वाली घटनाओं की अक्सर सूचनाएं मिलती रहती हैं। इसी कड़ी में बीती रात होशियारपुर रेलवे स्टेशन पर 120 टन वजनी रेल इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिली है।
इंजन के पटरी से उतरने की सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद जालंधर सिटी, जालंधर कैंट और लुधियाना से भी कई अधिकारी देर रात घटनास्थल पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करवाया। जानकारी के मुताबिक जालंधर और लुधियाना से एक्सीडैंट रिलीफ ट्रेन को भी मौके पर बुलाया गया रात करीब 9:30 बजे हुए इस हादसे के बाद जालंधर से सीडीओ उपकार विशिष्ट, कैरिज एंड वैगन के सीनियर सेक्शन इंजीनियर बलजीत सिंह, सुनील कुमार, असिस्टैंट इंजीनियर पुनीत सिंह के अलावा लोको, इलैक्ट्रिकल, पाथवे सहित कई विभागों के अधिकारी देर रात तक वहां मौजूद रहे। हाइड्रोलिक जैक व अन्य उपकरणों की मदद से रात करीब 12.30 बजे पटरी से उतरे इंजन को दोबारा पटरी पर लाया जा सके।
इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। घटना के कारणों की फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। घटना की सूचना मंडल अधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। घटना के लिए दोषी किसे ठहराया गया है यह तो अधिकारियों द्वारा बनाए गए जॉइंट नोट और मंडल अधिकारियों की जांच में ही पता चलेगा। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को भी जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर भी अंत्योदय एक्सप्रैस के ड्राइवर की गलती से एक टैक्नीशियन इंजन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। रेलवे हैडक्वार्टर ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है।