फरीदकोट (विपन कुमार मित्तल ) : कई दिन पहले हरियाणा के सोनीपत में गैंगवार के चलते मारे गए गैंगस्टर दीपक मान पर फरीदकोट जिले में छह आपराधिक मामले दर्ज थे। उसके खिलाफ रंगदारी मांगने, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज थे और कुछ माह पूर्व जैतो के एक व्यापारी से रंगदारी मांगने के मामले भी वह वांछित था। उल्लेखनीय है कि हरियाणा के सोनीपत में गैंगवार के चलते फरीदकोट जिले के जैतो के रहने वाले दीपक कुमार उर्फ मान जैतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हत्या के लिए गोल्डी बराड़ को जिम्मेदार बताया जा रहा है। गैंगस्टर दीपक मान बंबीहा गैंग से जुड़ा हुआ था और उसके खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य संगीन धाराओं में मामला दर्ज है।ताजा मामले में उसने रंगदारी को लेकर जैतो के ही एक व्यापारी के घर के बाहर फायरिंग भी करवाई थी। जिसमें उसका साथी नीरज चस्का और गोली चलाने वाले दूसरे आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जबकि मुख्य आरोपित के तौर पर शामिल दीपक मान को अभी तक पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई थी।इस संबंध में डीएसपी वरियाम सिंह ने कहा कि जब हरियाणा पुलिस अपनी जांच पूरी कर लेगी, तो हमारे जिले से भी एक पुलिस पार्टी रवाना होगी क्योंकि बायनेम दीपक कई मामलों में नामजद किया गया था।