अगर आप Google Drive में सेव किए गए वीडियो में कोई खास जानकारी खोजना चाहते हैं, तो अब यह काम और भी आसान हो गया है। गूगल ने अपने प्लेटफॉर्म में नया फीचर जोड़ा है, जिससे यूजर्स वीडियो के ट्रांसक्रिप्ट को सीधे एक्सेस और सर्च कर सकेंगे।Google के अनुसार, अब Drive में सेव वीडियो को प्ले करने पर उसके कैप्शन के आधार पर एक ट्रांसक्रिप्ट साइडबार में दिखेगा। इसमें टाइम-स्टैम्प के साथ टेक्स्ट ब्लॉक्स होंगे, जो दिखाएंगे कि वीडियो में कौन-सा कंटेंट कब बोला जा रहा है। इससे यूजर्स वीडियो को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे और जरूरी जानकारी को तुरंत एक्सेस कर पाएंगे।
सर्च करना हुआ आसान
इस नए फीचर के तहत ट्रांसक्रिप्ट साइडबार में एक सर्च बार भी दिया गया है, जहां यूजर्स किसी भी कीवर्ड या फ्रेज को टाइप कर सकते हैं। इसके बाद ट्रांसक्रिप्ट में संबंधित टेक्स्ट हाइलाइट हो जाएगा और यूजर्स उस हिस्से पर सीधे क्लिक करके वीडियो के उसी सेक्शन पर पहुंच सकते हैंअगर किसी वीडियो में पहले से कैप्शन नहीं है, तो यूजर्स खुद कैप्शन अपलोड कर सकते हैं या Google Drive की ऑटोमैटिक कैप्शन सुविधा का उपयोग कर सकते हैं।
कब तक मिलेगा नया फीचर?
Google ने 24 फरवरी 2025 से इस फीचर को रोलआउट करना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि 26 मार्च 2025 तक यह सभी यूजर्स को उपलब्ध हो जाएगा। यह फीचर Google Workspace कस्टमर्स, Google Workspace Individual सब्सक्राइबर्स और पर्सनल Google अकाउंट वाले सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
इस अपडेट से वीडियो कंटेंट की एक्सेसिबिलिटी और यूसेबिलिटी दोनों बेहतर होगी। खासकर उन यूजर्स के लिए यह काफी फायदेमंद साबित होगा, जो वीडियो से जल्दी और सटीक जानकारी निकालना चाहते हैं।