विद्यार्थियों की कलात्मक अभिरुचियों को पहचानना बहुत जरूरी : सुमनदीप कौर
फिरोजपुर: (जति़दंर पिंकल) : गवर्नमेंट प्राइमरी स्मार्ट स्कूल टुट फिरोजपुर-1 के 6 विद्यार्थियों को स्काउटिंग के प्राइमरी सेक्शन में सर्वश्रेष्ठ कोमी अवार्ड गोल्डन एरो अवार्ड के लिए चुना गया है। इन विद्यार्थियों को 22 फरवरी को दिल्ली में राष्ट्रीय आयुक्त भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इन विद्यार्थियों को ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अधिकारी फिरोजपुर-1 सुमनदीप कौर ने बधाई दी और सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि हमें छात्रों के मार्गदर्शक शिक्षक पूनम रानी और चरणजीत सिंह जैसे शिक्षकों पर गर्व है, जो छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठयक्रम गतिविधियों में भी शामिल करते हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को क्यूब एवं बुलबुल की गतिविधियों से जुड़ना चाहिए ताकि उनके अंदर छुपी कलात्मक अभिरुचि को निखारा जा सके। आज इस अवसर पर उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय टुट में नवनिर्मित बाउंड्री का भी निरीक्षण किया। उनके साथ कार्यालय से जनक सिंह, चिंकी, कुलवीर कौर और अनमोलदीप सिंह मौजूद रहे। इन विद्यार्थियों को पंचायत ग्राम टुट, एसएमसी कमेटी, ब्लॉक फिरोजपुर-1, सेंटर हेड टीचर रूही बजाज, सुनील कुमार, रेशमा रानी, रूपिंदर कौर के विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बधाई दी।