नई दिल्ली, : दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह कहलों ने कहा कि गुरुद्वारा बंगला साहिब परिसर में चल रहे गुरु हरिकृष्ण अस्पताल में 9 करोड़ रुपये की लागत से कैंसर रोगियों के लिए पी.ई.टी स्कैन मशीन लगाई जाएगी।
यहां जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि नौ करोड़ रुपये की यह मशीन अमेरिका से मंगवाई जाएगी और अगले छह महीने के भीतर गुरुद्वारा बंगला साहिब पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि मशीन का पूरा खर्च गुलशन कुमार का परिवार उठा रहा है। इस संबंध में टी सीरीज के मालिक गुलशन कुमार की धर्मपत्नी व बेटी ने गुरु हरिकृष्ण अस्पताल के चेयरमैन भूपिंदर सिंह भुल्लर को मशीन देने के लिए एम.ओ.यू पर हस्ताक्षर किए हैं।
कालका व काहलों ने बताया कि दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा संगत के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के तहत अब कैंसर मरीज़ों के लिए यह पी.ई.टी मशीनें लगाई जा रही हैं। इससे पहले डायलिसिस के मरीजों के लिए यहां मशीनें लगाई गईं और जरूरतमंदों को निशुल्क जांच की सुविधा दी गई। इसके साथ ही बाला प्रीतम दवाखानों के माध्यम से बाज़ार भाव से 90 फीसदी तक सस्ती दवाईयां उपलब्ध करवाई जा रही हैं। आने वाले समय में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं में और अधिक इजाफा किया जाएगा।