समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया और उनकी टीम को किया समिति ने सन्मानित
जालंधर (विक्की सूरी) : विधानसभा हल्का जालंधर वेस्ट में आती बस्ती दानिशमंदा में स्तिथ श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9 में आज नवयुवक समिति मिथिला बिहार वेलफेयर सोसायटी की और से 25वा अष्टयामपूजन जागरण समारोह करवाया गया।जिसमे समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया,राष्ट्रीय हिन्दू हेल्पलाइन के जिला प्रभारी राजीव वर्मा,जिला प्रमुख अमित ठाकुर,उपाध्यक्ष गगन भगत और मेंबर पार्लियामेंट सुशील रिंकू के ऑफिस इंचार्ज भगत ओम प्रकाश,विजय कुमार सेक्रेटरी,मदन लाल,बलबीर सिंह,महिंदर पाल जखु,सुरजीत सिंह विशेष तौर पर उपस्थित हुए।जिनको समिति के अध्यक्ष सुरजीत सिंह,विनोद कुमार,बच्चन सिंह,जिबच पासवान,दिनेश सिंह,अंगद कुमार, सुनील गुप्ता,गौरी शंकर,शंकर सिंह,शिव शंकर सिंह,राम प्रताप सिंह,बल्लू साह, बबलू शाह,विपन कुमार शाह,राम कर्षना सिंह,धनश्याम ठाकुर,लक्षण कुमार ने आए हुए मेहमानों का भगवान श्री कर्षना और राधा जी की परिक्रमा देकर सन्मानित किया।इस अवसर पर समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि समाज और धर्म के कार्य कर आत्मा को शांति मिलती है।उन्होंने कहा कि 24 घँटे मन्दिर में मूल मंत्र हरे राम,हरे राम,हरे राम हरे हरे। हरे कर्षना,हरे कर्षना,कर्षना कर्षना हरे हरे। का जाप चलेगा।उन्होंने कहा कि मन एक बेकाबू घोड़ा है जो बिना लगाम खिंचे दौड़ता है।हमे अपने मन को भगवान श्री कर्षना और भगवान श्री राम के बताए हुए मार्ग दर्शनो पर लगाना चाहिए तभी हमारा और हमारे परिवार का भला हो सकता है।