फरीदकोट,(मितल) : होली पर्व नजदीक आते ही बाजारों में रौनक बढ़ गई है। होली का त्योहार नजदीक आ गया है। लोगों में इसे लेकर उत्साह और उल्लास है। बाजारों में भी इसका असर दिखाई देने लगा है। रंग-गुलाल व पिचकारियों से दुकानें सज गई है। इन सबके बीच होली पर बनने वाले पकवानों के स्वाद को महंगाई फीका करती नजर आ रही है। इस बार होली की गुझियों का सबसे ज्यादा जायका बिगाड़ने का काम रिफाइंड ने किया है। बाजार में एक महीने पहले 140 रुपये प्रति किलो बिकने वाला रिफाइंड अब 170-175 रुपये किलो तक बिक रहा है। महंगाई को लेकर गृहणियां चितित नजर आ रही हैं।
बाजार में खरीदारी करने आए लोगों ने बताया कि वनस्पति, रिफाइंड से लेकर खाद्य पदार्थों पर महंगाई अगर और बढ़ी तो इस बार गुझियों में वह स्वाद नहीं रहेगा। फरीदकोट निवासी साजन शर्मा ने बताया कि होली नजदीक ही आ गई है, हर घर में गुझियां बनने लगी हैं। इसके चलते रिफाइंड, मैदा, शक्कर आदि के दामों में पहले ही बढ़ोतरी हो चुकी है और आने वाले दिनों में और हो सकते हैं। इसका असर आम आदमी के बजट और रसोई पर दिखाई देगा। किराना व्यापारियों ने बताया कि होली के त्योहार को देखते हुए अब तक सबसे अधिक महंगाई रिफाइंड पर ही देखी गई है। 15 दिन पहले 155 रुपये बिकने वाला रिफाइंड अब 170 रुपये किग्रा और उससे भी अधिक में बिक रहा है। 120 रुपये वाला वनस्पति 160 से 165 पर आ गया है। यही नहीं मैदा, शक्कर और गेहूं के आटे में भी तीन से पांच रुपये की महगाई बढ़ी है।