जालंधर (विक्की सूरी): आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता एवं मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड के पूर्व चेयरमैन मोहिंदर भगत ने आज बस्ती गूँजा डंडार मंदिर मे उपकार रामलीला क्लब के तत्वाधान की तरफ से मनाई जा रही फूलों की होली में शिरकत करते कहा कि त्यौहार हमारे जीवन मे खुशियों का संदेश लेके आते है | उन्होंने कहा कि होली का अर्थ बुराई को छोड़ अच्छाई को अपनाना है | उन्होंने कहा कि फूलों की होली के साथ श्री राधा रानी और बांके बिहारी की कृपा बरस रही है| भगत ने कहा के होली का त्यौहार प्रेम का प्रतीक है |यह रूठे हुए रिश्तों, दोस्तों को मनाने का त्यौहार है | होली का त्योहार समाज को समानता और एकता की ओर बढावा देने वाला त्यौहार है | इस अवसर पर हरी कृष्ण बाली, दीपक जोरा, वरिंदर अरोड़ा निटा बहल, श्री सुशील कुमार राजीव बाली, सचिन जीत अरोड़ा, अश्विनी कुमार, राजपाल वर्मा, किशोर कुमार आदि उपस्थित थे |