एसएसओसी अमृतसर ने एक बड़े अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 11 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपए बरामद किए है.
पंजाब पुलिस ने एक अंतरराज्यीय हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी मात्रा में हथियार बरामद करते हुए तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है. वे मध्य प्रदेश से हथियारों की तस्करी कर पंजाब में सप्लाई कर रहे थे. एसएसओसी अमृतसर ने शस्त्र एवं धन शोधन अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर मामले की जानकारी दी है.
आरोपियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद
डीजीपी गौरव यादव का कहना है कि पंजाब पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई. सीआई अमृतसर ने कार्रवाई करते हुए पंजाब में हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया. इन आरोपियों के पास से 11 पिस्तौल, 15 जिंदा कारतूस और 2 लाख रुपए बरामद किए गए है. डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस टीमें पूरे नेटवर्क का पता लगाने, नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए पूरी खरीद और आपूर्ति श्रृंखला की पहचान करने के लिए सभी प्रयास कर रही हैं. पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुसार पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
पंजाब पुलिस का अपराधियों पर कसता शिकंजा
आपको बता दें कि पंजाब पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसती जा रही है. अभी दो दिन पहले ही पंजाब AGTF ने एसएएस नगर पुलिस के साथ एक संयुक्त अभियान चलाकर बंबीहा गिरोह के 4 प्रमुख गुर्गों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अपराधी विदेश में बैठे गैंगस्टर गौरव कुमार उर्फ लकी पटयाल के आदेश पर काम कर रहे थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लकी पटयाल ने गिरफ्तार आरोपियों को पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ मे किसी पर हमला करने का काम सौंपा था. इन आरोपियों से पुलिस ने 4 पिस्तौल और 25 जिंदा कारतूस भी बरामद किए थे.