जालंधर(विकी सूरी)-  नगर निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से शहर की सड़कों से कब्जे हटाने का अभियान शुरू कर दिया है। पहला एक्शन बीएसएफ चौक से अलास्का चौक की तरफ शुरू किया गया है। बीएसएफ चौक से रेलवे क्रासिंग तक सड़क के दोनों तरफ से दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है और सड़क पर रखा सामान जब्त किया जा रहा हैयह एक्शन सुबह 11:00 बजे शुरू होना था लेकिन तालमेल की कमी के कारण यह दोपहर 1:00 बजे शुरू हो पाया।

    इस दौरान एक्शन टीम और दुकानदारों में हल्की बहस बाजी भी हुई है। नगर निगम की तहबाजार टीम और विज्ञापन शाखा के मुलाजिमों ने सड़क पर लगे होर्डिंग भी उतार दिए हैं और दुकानदारों के बोर्ड भी फाड़ दिए। सुबह 11:00 बजे शुरू होने वाला एक्शन नगर निगम की लापरवाही के कारण 1:00 बजे शुरू हुआ है।

    नगर निगम की टीम ने अब लाडोवली रोड पर अलास्का चौक से डीसी आफिस के मोड़ तक लगे कबाड़ कार बाजार के कब्जे को हटाना शुरू कर दिया है। यहां से कबाड़ के व्यापारियों का सामान भी जब्त किया गया है।

    यहां पर दुकानदारों के विरोध को देखते हुए पुलिस काफी गिनती में मौजूद है। इसके बाद बैटरी मार्केट और वर्कशॉप के बाहर गाड़ियों की रिपेयर पर भी एक्शन होगा।