जालंधर (विकी सूरी)- अमृतसर के गांव मानांवाला में कुछ शरारतीयों द्वारा करोड़ो हिंदूओं के अराध्य भगवान श्री राम का पुतला जलाए जाने के लिए रोष में शिव सेना पंजाब का एक विशाल जत्था सन्त समाज के नेतृतव की अगुवाई में 20 नंबवर को मानांवाला के लिए कूच करेगा। जत्था पंजाब सरकार से मांग करेगा कि वहां पर भगवान श्री राम का मंदिर स्थापित किया जाए तथा दोषीयों को सरेआम फांसी दी जाए।

    यह जानकारी देते जालंधर जिला अध्यक्ष रूबल संधु , पंजाब संगठन मंत्री मुकेश लाटी , जालंधर वेस्ट प्रधान अंकुर शर्मा , वाइस प्रधान नोनु पंडित आदी संकडो शिव सेना पंजाब के वर्करों ने कहा कि पंजाब में शुरु से ही हिंदू धर्म की प्रताडऩा का दौर जारी है तथा लगता है कि हिंदू पंजाब में दूसरे दर्जे का शहरी बन कर रह गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में पहले एक दशक तक चले आंतकवाद के दौर में हिंदूओं को घरों से, बसों निकाल निकाल कर मारा जाता रहा। उनके धार्मिक स्थलो को निशाना बनाया जाता रहा पर हिंदूओं को कोई न्याय नही मिला।

    1984 के दंगे जिनको शिव सेना पंजाब भी गल्त मानती है ईसी लिए उस काले दिन को आज तक याद किया जाता है ,पर पंजाब में मारे गए 35000 से अधिक हिंदूओं की बात करने पर पुराना जख्म न कुरेदने की बात कही जाती है। जिससे लगता है कि हिंदूओं का मरना किसी भी सरकार के लिए कोई बड़ी बात नही है। पंजाब में एक दश्क तक चले आंतकवाद की न कोई जांच हुई न कोई कमीशन बैठाया गया न कोई पैकेज घोषित किया गया।

    रूबल संधु ने कहा कि आज तक पंजाब में जितनी भी सरकारे आई उन्होंने सिर्फ तथा सिर्फ हिंदूओं के दमन व उनकी आस्था से खिलवाड़ को मूक दर्शन बन कर देखती रहती है पर कोई प्रतिक्रिय नही देती पर जरुरत पडऩे पर वोट बैंक के तौर पर इस्तेमाल करती है। शिव सेना नेताओं मुकेश लाटी व अंकुर शर्मा ने कहा कि पहले पठानकोट में चलती श्री राम लीला में खलल डालते हुए शरारतीयों ने तोड़ फोड़ की तथा फिर राम लीला बंद करवा दी,पर पंजाब सरकार के किसी नेता के मुंह से सी तक नही निकली।

    शिव सेना पंजाब 20 नंबवर को अमृतसर के गांव मानावालां कूच के जरिए हिंदू समाज को जागरुक करने का प्रयास करेगी तांकि श्री राम के अपमान के खिलाफ समाज इक्टठा होकर इसके विरुद अवाज बुलंद करे। उन्होंने कहा कि पंजाब में कई स्थानों पर हिंदू धार्मिक स्थलों पर भूमाफिया ने कब्जा किया हुआ लाखो एकड़ गौ चरान की जगह पर राजनीतिक पार्टियों ने कब्जा कर रखा है परंतु सरकारे उन जगह को छुड़वाने का कोई प्रयास नही करती शिव सेना पंजाब ने सदैव ऐसे धर्मविरोध कार्यो के खिलाफ अवाज उठाई है तथा अब फिर समाज को जागरुक करना चाहती है।