जालंधर(ब्यूरो)-कमिश्नरेट पुलिस स्पैशल ऑपरेशन यूनिट की पुलिस ने भारी मात्रा में अफीम सहित 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने इनकी गाड़ी भी जब्त की है। आरोपियों की पहचान दविंदर सिंह उर्फ काका महिमा सिंह निवासी घुढाणी लुधियाना, गुरप्रीत सिंह उर्फ सोमा पुत्र मेजर सिहं निवासी खन्ना, कुलदीप सिंह पुत्र संत सिंह पिंड दहिडू के तौर पर बताई गई है। डीसीपी गुरमीत सिंह, एडीसीपी हरदीप सिंह बनिपाल, एसीपी कमलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस कमिश्नर सुखचैन सिहं गिल के दिशानिर्देशों पर नशा माफिया के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत स्पैशल ऑपरेशन की यूनिट ने गश्त के दौरान परागपुर चुंगी जीटी रोड पर शक के अधार पर एक गाड़ी करेटा नंबर पीबी -10एफ एच 9207 को चैकिंग के लिए रोका। गाड़ी में सवार दो व्यक्ति मौके से फरार होने की कोशिश करने लगे, जिन्हें काबू कर लिया। जिसने अपनी पहचान दविदंर सिहं और गुरप्रीत सिंह के तौर पर बताई। इनके कब्जे से 1000 ग्राम अफीम बरामद हुई। गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें से भी 1000 ग्राम अफीम बरामद हुई। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी गुरप्रीत सिंह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है। बाहरी स्टेट ब्रह्मपुर उड़ीसा में अपने ट्रक में कबाड़ मंडी गोबिंदगढ़ में ले जाता है।उसने यह बताया कि उसके साथी उसे कहने लगे कि वहां से अफीम ठीक रेट पर मिल जाती है। उन लोगों ने लालच दिया कि इस धंधे में मोटी कमाई हो सकती है।