यूनिवर्सल पिक्चर्स और एम्बलिन एंटरटेनमेंट की नई जुरासिक वर्ल्ड फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार सुबह इसके टाइटल का खुलासा कर दिया है। इसके साथ ही फिल्म की पहली झलक भी सामने आ गई है। इस फिल्म का नाम ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ है। अगले साल 2 जुलाई को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जोनाथन बेली और महरशला अली स्टारर जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ में एक टीम जमीन, समुद्र और हवा में तीन सबसे विशाल जीवों से डीएनए नमूनों को सुरक्षित करने के लिए दौड़ती हुई दिखाई देती है।
Jurassic World Rebirth. In theaters July 2025. pic.twitter.com/CLUdLQPPfO
— Jurassic World (@JurassicWorld) August 29, 2024
डायनासोर के लिए हुई ऐसी पारिस्थिति
जुरासिक वर्ल्ड डोमिनियन की घटनाओं के पांच वर्ष बाद प्लानेट की पारिस्थिति डायनासोर के लिए काफी हद तक अमानवीय साबित होती है। इस दौरान जो बचे हैं, वो अलग-अलग वातावरण में रहते हैं। जीवमंडल के भीतर तीन सबसे विशाल जीव एक ऐसी दवा की कुंजी रखते हैं, जो मानव जाति को चमत्कारिक जीवन रक्षक लाभ पहुंचाएगी।
इस भूमिका में दिखेंगीं जोहानसन
जोहानसन ने इसमें जोरा बेनेट की भूमिका निभाई है, जो एक ऑपरेशन स्पेशलिस्ट है। जोरा को दुनिया के तीन सबसे बड़े डायनासोर से जेनेटिक मटेरियल सुरक्षित करने के लिए एक सीक्रेट मिशन पर एक टीम का नेतृत्व करने के लिए रखा गया है। उनका ये ऑपरेशन एक नागरिक परिवार से जुड़ता है, जिनका नौका अभियान जल में रहने वाले डायनासोरों द्वारा पलटे जाने पर वह फंस जाते हैं।
ये कलाकार भी आएंगे नजर
जोनाथन बेली इनमें विज्ञानी डॉ. हेनरी लूमिस की भूमिका में दिखेंगे। वहीं, महरशला अली इसमें जोरा के सबसे भरोसेमंद टीम लीडर डंकन किनकैड की भूमिका में हैं। रूपर्ट फ्रेंड ने बिग फार्मा के प्रतिनिधि मार्टिन क्रेब्स का किरदार और मैनुअल गार्सिया-रुल्फो ने इसमें रूबेन डेलगाडो की भूमिका निभाई। वह जहाज के मलबे में फंसे नागरिक परिवार के पिता होते हैं।