cदिवाली के मौके पर पंजाब और चंडीगढ़ में बड़े धमाके की साजिश को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने नाकाम कर दिया। बीएसएफ ने वीरवार को फाजिल्का बॉर्डर पर अबोहर के गांव बहादुरके में पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये भेजा लोडेड इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), एक किलोग्राम आरडीएक्स, बैटरी और टाइमर बरामद किया।पंजाब बीएसएफ फ्रंटियर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईईडी पूरी तरह से लोडेड होने का मतलब है कि इससे जल्द ही पंजाब और चंडीगढ़ में किसी महत्वपूर्ण जगह आतंकी हमला किया जाना था। चंडीगढ़ में हुए हैंड ग्रेनेड हमले के बाद से ही खुफिया एजेंसियों से बीएसएफ, पंजाब पुलिस और अन्य एजेंसियों को ऐसी सूचना लगातार मिल रही थी।बीएसएफ ने यह पूरा मामला अब फाजिल्का के स्टेट ऑपरेशन सेल को सौंप दिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) दिल्ली के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस मामले में पंजाब बीएसएफ फ्रंटियर और पंजाब पुलिस से रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर एनआईए और भारत की अन्य जांच एजेंसियां जांच को आगे बढ़ाएंगी। फिलहाल बीएसएफ व पुलिस ने ग्रामीणों से अपने स्तर पर पूछताछ शुरू कर दी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीमावर्ती गांव बहादुरके से मिली विस्फोटक सामग्री से फाजिल्का या पंजाब के अन्य जिले और चंडीगढ़ में धमाका कराने की तैयारी थी। इससे पहले पाकिस्तान के रास्ते आए हैंड ग्रेनेड से ही चंडीगढ़ के सेक्टर-10 में विस्फोट कराया गया था।
बुधवार रात को देखी थी ड्रोन मूवमेंट