फरीदकोट, 12 मार्च (विपन मितल) इलाके की प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस संबंधी स्थानीय जैसमीन होटल में विशेश समागम आयोजित किया गया। समारोह की प्रधानगी ट्रस्ट की चीफ पैटर्न सेवा मुक्त तहसीलदार मैडम हीरावती ने की। अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट खिलाड़ी और गोल्ड मैडल्स्टि जेतू वेट लिफ्टर नेहा खान समारोह की मुख्य मेहमान थी, जबकि श्री मुक्तसर साहिब की नौजवान कौंसलर और नामवर समाज सेविका इंद्रजीत कौर ने समारोह में बतौर विशेश मेहमान शिरकत की। इंसाफ टीम पंजाब के प्रधान जगमीत सिंह जग्गा और उप प्रधान कुलविंदर सिंह कंडा भी उचेचे तौर पर समागम में शामिल हुए। डी.सी. के पी.ए. महेंद्र पाल नारंग और जीरकपुर के प्रसिद्ध समाज सेवक विकास मंनन दोनों समारोह में बतौर विशेश इनवाइटी गैस्ट शामिल हुए। प्रोजैक्ट और ईवेंट मैनेजर अंजू शर्मा द्वारा करवाई गई पूरी तैयारी वाले इस समारोह में ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन और प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल उचेचे तौर पर शामिल हुए। संस्था की सीनियर वाईस प्रधान मिस परमजीत तेजी ने पहुंचे हुए सभी व्यक्तियों का स्वागत किया। ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार प्रिं. कृष्ण लाल ने संस्था द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों संबंधी जानकारी दी। अपने संबोधन में जिला प्रधान जगदीश राज भारती ने मैडम अंजू शर्मा को समागम के सफल प्रबंधों के लिए बधाई दी। अपने प्रधानगी भाषण में मैडम हीरावती ने कहा कि वर्तमान समय में नारी शक्तिकरन सबसे बड़ी जरूरत है, क्योंकि सफल महिलाएं ही सफल समाज की सिरजना कर सकती हैं। अपने संबोधन में मुख्य मेहमान और विशेश मेहमान ने स्त्री दिवस मनाने के लिए ट्रस्ट की जिला इकाई को बधाई दी और उनके द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा की। उक्त जानकारी देते हुए ट्रस्ट की सीनियर मैंबर श्री कृष्ण आर.ए. ने बताया है कि समारोह दौरान खेलों में अपने माता-पिता, स्कूल और इलाके का नाम चमकाने वाली खिडारने और स्कूल विद्यार्थीनों खुशी, अमनदीप कौर, सेजल, नीरज, शीतल और तमंन्ना और सफल स्कूल प्रबंधक मनजीत रानी हैड टीचर समेत सफल ग्रहिणी सुखजीत कौर को स्त्री दिवस समय ट्रस्ट द्वारा शानदार मोमैंटो भेंट करके सम्मानित किया गया। समारोह दौरान करीब दो वर्ष तक कैंसर जैसी नामुराद बिमारी से बहादुरी के साथ जूझते हुए बिलकुल स्वस्थ हुई विद्यार्थन नूरदीप कौर को भी उचेचे तौर पर सम्मानित किया गया। समारोह दौरान पी.ए. श्री नारंग ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की पुरजोर प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसी संस्थाएं समाज और प्रशासन में बेहद लाभकारी होती हैं। पंजाब वित्त विभाग के सेवा मुक्त ज्वार्इंट कंट्रोलर ओ.पी. चौधरी ने टैलीफोन संदेश द्वारा सम्मानित की गई सभी लड़कियों और महिलाओं को शुभ इच्छाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। समागम दौरान शमीम अखतर ने अपने द्वारा लिखी हुई ‘रूख ते कुख बचाओ’ संबंधी कविता पेश करके सभी स्रोताओं को मोहित किया। छोटे बच्चे माधव, सुखमनजीत और गोविंद ने भी कविता के रूप में स्त्री दिवस की बधाई दी। समारोह के अंत में संस्थापक चेयरमैन श्री ढोसीवाल ने कहा कि उनकी संस्था भविष्य में भी इसी तरह के कार्य करती रहेगी। श्री कृष्ण ने आगे बताया है कि समारोह दौरान ट्रस्ट के मनजीत खिच्ची, जी.पी. छाबड़ा, बिमला ढोसीवाल, प्रो. वंदना ढोसीवाल, डॉ. रशिम, सुखविंदर कौर सुखी, गगन, किरन, प्रवंता देवी, दर्शन, महेंद्र कौर, राज कौर, ज़रीना अखतर, गुरमीत, शफी खान, फरहीन, कुलविंदर कौर, अशोक कुमार, रजनी, इंद्रजीत सिंह, खीवा, बिशन लाल अरोड़ा और गुरदेव सिंह आदि मौजूद थे। समारोह के अंत में सभी के लिए विशेश तौर पर चाय-पानी का प्रबंध किया गया था।