ट्रायल रन के मौके पर पीथमपुर से महाकाल मंदिर तक रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम आरआरटीएस की घोषणा करेंगे मुख्यमंत्री।

    मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में 30 सितंबर को मेट्रो ट्रेन का गांधीनगर डिपो से सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 के बीच 5.9 किलोमीटर हिस्से में ट्रायल रन किया जाएगा। ट्रेन की रफ्तार 10 से 15 किमी प्रतिघंटा रहेगी। डेढ़ से दो हजार लोगों को भी इसे देखने का मौका मिलेगा। ट्रायल रन के रूट पर मेट्रो के पांचों स्टेशनों को तैयार किया जा रहा है।

    मेट्रो को डायनामिक टेस्ट के तहत 13 सितंबर को वायडक्ट पर ले जाया जा चुका है। अब ट्रायल रन के पूर्व दो से तीन बार मेट्रो को ट्रायल रन रूट पर चलाया जाएगा। ट्रायल रन के मौके मुख्यमंत्री पीथमपुर से राऊ होते हुए राजवाड़ा, लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल मंदिर तक रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम आरआरटीएस की घोषणा भी करेंगे।

    शहरी रूट होगा मेट्रो का हिस्सा

    दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन कंसल्टेंट डीएमआरसी द्वारा इसका सर्वे किया जा चुका है। पीथमपुर से राऊ तक आरआरटीएस का निर्माण किया जाएगा। राऊ से इंदौर में राजवाड़ा होते हुए लवकुश चौराहे तक इंदौर मेट्रो का हिस्सा होगा। इसके बाद लवकुश चौराहे से उज्जैन महाकाल मंदिर तक आरआरटीएस का रूट होगा।

    दिखने लगा स्वरूप

    गांधीनगर स्टेशन व सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 के प्लेटफार्म पर शेड लगाने का कार्य पूर्ण हो गया है। गांधीनगर स्टेशन पर एक एस्केलेटर, दो सीढ़ियां, आगम और निर्गम द्वार तैयार हो गए हैं। रंगरोगन, पालिशिंग व सफाई का काम किया जा रहा है। मेट्रो के स्टेशन नंबर 3 के प्लेटफार्म पर शेड लगाने का काम पूर्ण हो गया है।

    तैयारियां पूरी

    ट्रायल रन को लेकर हमारी तैयारी पूर्ण हो चुकी है। प्लेटफार्म पर मंगलवार से सफाई और सजावट का कार्य किया जाएगा। आयोजन की तैयारी की जाएगी।