संगरूर,(गुलज़ार मल्ली)- अंगहीनों को ट्राईसाइकिल बांटने के लिए एक कैंप धूरी में लगाया गया, जिसमें धूरी के विधायक दलवीर सिंह गोल्डी ने विशेष तौर पर शिरकत की। इस मौके जहां बड़ी संख्या में अंगहीनों ने आकर अपने अंग हीनता के सर्टिफिकेट बनवाए, वही इनको इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल देने के लिए भी फॉर्म भरे गए। इस मौके उन्होंने सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह प्रयास बहुत ही अच्छा है इससे उन्हें लाभ होगा।

    वही विधायक दलजीत सिंह गोल्डी ने कहा कि यह इस इलाके में दूसरा कैंप है यहां अंगहीनता के सर्टिफिकेट बनाए जा रहे हैं और उन्हें इलेक्ट्रिक ट्राईसाईकिल देने के लिए भी फॉर्म भरे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा होता है कि कभी कोई अधिकारी नहीं मिलता लोगों को और कभी कोई अधिकारी नहीं मिलता। जिस कारण काम नहीं हो पाता यहां एक छत के नीचे सभी अधिकारी बैठे हैं और सभी का मौके पर ही काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अपील करता हूं कि सरकार की सुविधाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और वही लोग उन स्कीमों का लाभ उठाएं जो इस श्रेणी में आते हैं क्योंकि कई बार देखने में आता है कि जिन लोगों को उन सुविधाओं की जरूरत भी नहीं होती वह भी यह सुविधाएं ले लेते हैं जो कि गलत है।

    केजरीवाल के पंजाब दौरे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें पंजाब में कोई उम्मीदवार ही नहीं मिल रहा, जिस कारण वह तीसरे दिन पंजाब आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि आप दिल्ली के सीएम है और दिल्ली को संभालो भगवंत मान पर टिप्पणी करते हुए दलवीर सिंह गोल्डी ने कहा कि भगवंत मान कह रहे हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी जो काम कर रहे हैं वह सीएम के नहीं है कभी वह रुक कर किसी को शगन दे देते हैं। उन्होंने कहा कि मैं भगवंत मान से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने अपने एमपी की टैनयोर में कभी अपने एमपी के क्षेत्र में ही किसी के विवाह में रास्ते में रुक कर शगन दिया है, शगन तो दूर की बात क्या धुरी में उन्होंने अपने फंड से कोई सड़क यहां कोई गली नाली पक्की करवाई। उन्होंने कहा कि मै आप को विस्तार में वताऊगा कि मैने पिछले चार सालों में क्या किया है, उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी पंजाब के लोगों के साथ है। अरविंद केजरीवाल के पंजाव दौरे पर संगरूर के पत्रकारों को धक्के मारे जाने पर उन्होंने कहा कि यह गलत है जो मीडिया का जवाब नहीं दे सकता तो धक्के क्यों मारे जा रहे हैं।