पिछले काफी समय से केंद्र की मोदी सरकार छोटे-छोटे बिजनेस शुरू करने के लिए तेजी से प्रयास कर रही है। जी हां, दरअसल प्राइम मिनिस्‍टर इम्‍प्‍लॉयमेंट जनरेशन प्रोग्राम के तहत इन बिजनेस को करने पर लोन के साथ-साथ सब्सिडी भी दी रही है। इसका मकसद देश में एंटरप्रेन्‍योरशिप को बढ़ावा देना है। बता दें कि इस बारे में जागरूकता न होने के कारण ज्‍यादा लोग फायदा नहीं उठा पाते, ज‍बकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद लोगों से ऐसी स्‍कीम का फायदा उठाने की अपील करते रहे हैं।

    यही कारण है कि आज हम आपको ऐसे 5 बिजनेस के बारे में जानकारी देंगे, जिनकी लागत 2 से 4 लाख रुपए के बीच में है और पीएमईजीपी के तहत आपको 90 % लोन मिल सकता है। इन स्‍कीम में 30 % सब्सिडी भी दी जाती है। चलिए जानते हैं इनके बारे में.

    कॉम्‍ब फाउंडेशन यूनिट
    एक आकर्षक बिजनेस आइडिया है जिसे कॉम्‍ब फाउंडेशन यूनिट कहा जाता है। दरअसल शहद के उत्‍पादन के लिए कॉम्‍ब फाउंडेशन यूनिट का इस्‍तेमाल करना पड़ता है।

    अब ऐसे में अगर आप कॉम्‍ब फाउंडेशन यूनिट लगाना चाहते हैं तो कुल लागत 3 लाख 51 हजार रुपए होगी। लेकिन इस प्रोजेक्‍ट को प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत 90% लोन मिल जाएगा। वहीं इसमें आपकी कुल सेल 4 लाख 50 हजार रुपए होगी। यानी कि आप लगभग 1 लाख रुपए कमा सकते हैं

    इलेक्‍ट्रॉनिक रिपेयर यूनिट
    अगर आप कम लागत में बेहतर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो आप इलेक्‍ट्रॉनिक रिपेयर यूनिट भी लगा सकते हैं।

    जी हां, दरअसल इसके लिए आपको लगभग 12 हजार रुपए का इंतजाम करना होगा, क्‍योंकि मॉडल प्रोजेक्‍ट के मुताबिक आपको 1 लाख 2 हजार रुपए की प्रोजेक्‍ट रिपोर्ट तैयार करनी होगी।बता दें कि इस प्रोजेक्‍ट के मुताबिक आपकी कमाई लगभग 1 लाख 50 हजार रुपए की सेल होगी और आप पहली बार में लगभग 48 हजार रुपए बचा सकते हैं।

    आटा चक्की
    2.40 लाख रु में प्रारंभ करें ये व्यापारआपको बता दें कि आटा चक्की भी एक कमाल का बिज़नेस है। दरअसल आटा एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना शायद ही कोई गृहस्थी चले। ऐसे में आटा चक्की एक सदाबहार बिज़नेस आइडिया है। यही कारण है कि गांवों और शहरों में पावर आटा चक्‍की की खासी डिमांड रहती है।बता दें कि अगर आप पावर चक्‍की लगाना चाहते हैं तो आपको लगभग 2 लाख 38 हजार रुपए का प्रोजेक्‍ट तैयार करना होगा।

    इसमें से 90% पीएमईजीपी के तहत लोन मिल जाएगा। मालूम हो कि एक साल में आपकी कमाई 3 लाख रुपए होगी और कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन हटा दें तो आपकी बचत 61 हजार रुपए से ऊपर होगी।

    गास्केट सीमेंट यूनिट*
    3.44 लाख में शुरू करें ये काम जानकारी के लिए बता दें कि गास्‍केट सीमेंट यूनिट भी एक अच्छा एवं सस्ता बिज़नेस आइडिया है। दरअसल अगर आप गास्‍केट सीमेंट यूनिट शुरू करना चाहते हैं तो रिपोर्ट के मुताबिक कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्‍शन 3 लाख 44 हजार रुपए आएगी, इसमें वर्किंग कैपिटल, रॉ-मैटीरियल, इक्विपमेंट आदि का खर्च शामिल है।वहीं दूसरी तरफ आप की कुल सेल्‍स 4 लाख रुपए होगी तो आपको पहली बार में 60 हजार रुपए की बचत होगी, जो आगे लगातार बढ़ती जाएगी। यानी कि आपका लाभ निश्चित ही है।

    फिनाइल की गोली बनाने की यूनिट
    आपको बता दें कि केंद्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री रोजगार योजना के अंतर्गत फिनाइल की गोली बनाने का कारखाना भी लगा सकते हैं।बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रोजेक्‍ट का कॉस्‍ट ऑफ प्रोडक्शन 3 लाख 34 हजार रुपए आएगी जबकि कुल सेल्‍स 5 लाख रुपए होगी। यानी कि‍ आपकी इनकम बचत 1 लाख 65 हजार रुपए होगी। इस प्रोजेक्‍ट की फिक्स्ड कोस्ट 1 लाख 44 हजार होगी और वेरिएबल कोस्ट 1 लाख 90 हजार