फरीदकोट(विपन मितल) :- गुरू गोविंद सिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल फरीदकोट में आने वाले मरीजों का डाटा अब एक क्लिक पर डाक्टर के सामने होगा। मरीज द्वारा ओपीडी की स्लिप कटवाते ही संबंधित डॉक्टर को सूचना मिल जाएगी कि उसे दिखाने के लिए मरीज ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया है। डॉक्टर द्वारा मरीज के टेस्ट की जांच रिपोर्ट भी अब मरीज को लाने की जरूरत नहीं होगी।लैब से यह रिपोर्ट सीधे डॉक्टर के पास मरीज के आईडी पर पहुंच जाएगी, डॉक्टर द्वारा मरीज के उपचार के लिए जो दवा दी गई उसका भी पूरा रिकार्ड होगा। इससे मरीजों व उनके रिश्तेदारों का समय बचने के साथ ही परेशानी भी बचेगी। इसके लिए पंजाब नेक्स्टजेन ई-हास्पिटल आनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है। यह पोर्टल NIC इंडिया द्वारा तैयार किया गया है।इसके अलावा पूरे मेडिकल कालेज अस्पताल की सेवाओं व उपलब्धता की जानकारी भी संबंधित डॉक्टरों के पास उपलब्ध होगी। मसलन किसी मरीज को खून की जरूरत है तो डाक्टर अपने मरीज के खून की उलब्धता ब्लड बैंक के एकाउंट से तुरंत देख पाएगा।पंजाब सरकार और नेशनल मेडिकल कमीशन के निर्देशानुसार गुरू गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में इसकी शुरुआत की गई है। इसके शुरू होने से अस्पताल के सभी काम जैसे ओपीडी, आईपीडी, बिलिंग, लैब रिकॉर्ड, ब्लड बैंक रिकॉर्ड और स्टॉक आदि कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे। आने वाले समय में मरीज घर बैठे ऑनलाइन अपना पर्चा बना सकेंगे और लैब रिपोर्ट भी घर बैठे देख सकेंगे।इस सुविधा से दूरदराज से आने वाले मरीजों का समय बचने के साथ उन्हें परेशान नहीं होना पड़ेगा। पहले डाक्टर द्वारा कोई जांच करवाने के लिए मरीज को लिखा जाता है, तो कई घंटे जांच के नाम पर मरीज के खराब होते है। फिर उसकी रिपोर्ट हासिल करने के लिए इतना ही समय खराब होता है। अब जबकि सभी रिपोर्ट मरीज के रजिस्ट्रेशन वाली आईडी पर उपलब्ध होगी तो, पेपर की बर्बादी भी कम होगी।