जालंधर (विक्की सूरी ) वेस्ट के वार्ड 41 मे कोट सदीक और ग्रीन ऐवन्यू में लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू के पक्ष में जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें उम्मीदवार पवन कुमार टीनू और हलका इंचार्ज मोहिंदर भगत विशेष रूप से पहुंचे। मोहिंदर भगत ने लोगों से अपील करते कहा कि अगर जालंधर का विकास चाहते हो तो आम आदमी पार्टी को वोट देकर आप के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू को विजय बनाएं। हमें पूरा विश्वास है की पार्टी के कुशल, मेहनती कार्यकर्ता पंजाब मे एक बार फिर आम आदमी पार्टी की बड़ी जीत दर्ज कराने मे सक्षम है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर सभी वॉलंटियर मे पूरा जोश है और लोकसभा चुनाव को बड़ी जीत मे बदलने को तैयार है | मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के मिल रहे जन समर्थन को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि लोकसभा जालंधर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार टीनू की जीत लगभग तय है।
लोकसभा जालंधर से उम्मीदवार पवन कुमार टीनू ने कहा कि चुनाव में बहुत कम समय बचा है, सभी कार्यकर्ता अपने इलाके में आम आदमी पार्टी के लिए डटकर मेहनत करें और उसका फ़ल मैं जालंधर का विकास कर लौटाऊगां। लोगों की समस्याओं का हल कराना प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि 2 साल के कार्यकाल में पंजाब सरकार हर दिन कुछ नया और अच्छा करने का प्रयास कर रही है | मुख्यमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान की जितनी भी सराहना की जाए वह कम है, क्योंकि पंजाब को रंगला पंजाब बनाने मे वह रात दिन मेहनत कर रहे है | आम आदमी पार्टी की सरकार में पंजाब की जनता को स्कूल ऑफ़ एमिनेंस,मोहल्ला क्लिनिक,नहरों का पानी खेतों तक पहुँचाना,मुफ्त बिजली और भर्ष्टाचार का खात्मा करना आदि कई ऐसे फैसले लिए है, जिस कारण विपक्षी पार्टियों के पास कोई मुद्दा नहीं है। टीनू ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पंजाब को विकास की राह पर ले जा रही है। इस अवसर पर आप वालंटियर सतनाम कलेर,बलविंदर जे ई ,कीमती भगत,प्रीतम सिंह,लाख सिंह,गुरदीप,हरदेव बिट्टू,कश्मीर सिंह,अशोक कुमार,सुखदेव,अवतार सिंह,हरी किशन धीर,दलीप कुमार,सुरजीत कौर,बख्शो व् बड़ी संख्या में वालंटियर मौजूद थे।