200 मरीजों की आँखे की चैक, दी मुफ्त दवाईया

    लोग भलाई के कार्य करने से मन को मिलता है सुकून:-आप नेता सुभाष गोरिया

    जालंधर (विक्की सूरी) : जालन्धर वेस्ट में पड़ते वार्ड नंबर 41 के मोहल्ला गीता कॉलोनी कांशी नगर गोरिया कंप्लेक्स में समाज सेवी परवीन गोरिया पत्नी आप नेता सुभाष गोरिया के कार्यलय में नेशनल आई केयर अस्पताल की टीम की और से आँखों की जाँच का शिवर लगवाया गया।नेशनल आई केयर अस्पताल की आँखों के माहिर डॉक्टर पवन चोपड़ा,मनदीप कौर,रिबिका ने केंप के दौरान करीब 200 के लगभग मरीजों की आँखों की जाँच की।डॉ पवन चोपड़ा ने कहा कि जिन मरीज़ो की आँखों में लेंस डलवाने की जरूरत है उन्ह मरीज़ो को अस्पताल में मुफ्त में लेंस डलवाए जाएंगे और जरूरतमंद मरीज़ो को मुफ्त में दवाइयां दी गई।इस अवसर पर आप नेता राज कुमार राजू,मास्टर रत्न लाल कुंडल,विजय कुमार,गुरदेव लाल पिंड नाहला,आप नेता पी एस पनमा,दर्शन लाल चावला,वाटर सप्लाई जालंधर वेस्ट जॉन के जे ई सुरिंदर टोनी,गौरव जग्गा,प्रीतम मंड, ज्ञान चंद,दीपक यादव,पाला राम,अमित ठाकुर,राजीव वर्मा,मिना हंस,सिमर्णप्रित कौर,सरोजनी शर्मा,पूनम कुमारी,कांता सदिकी विशेष तौर पर पहुंचे और उनको समाज सेवी पर्वीन गोरिया पत्नी आप नेता सुभाष गोरिया की और से सन्मानित किया गया।समाज सेवी आप नेता सुभाष गोरिया ने कहा कि जब हमारे स्वास खत्म हो जात्ते है और लोग हमारे ऊपर चिटा कपड़ा डालकर हमे श्मशानघाट ले जाते है।जो चिटा कपड़ा हम पर डाला जाता है उसके साथ कोई भी जेब नही होती और सारी धन्न दौलत मरने के बाद इंसान साथ लेकर नही जाता।वो धन दौलत इधर ही रह जाती है।इसके लिए हमको लोड़वंद लोगो का साथ देना चाहिए।इसके साथ ही हमारी आत्मा को शांति और खुशी मिलती है।