जालंधर, 31 मई
बेरोज़गार युवाओं को रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उदेशय से ज़िला रोज़गार और कारोबार ब्यूरो कल 1 जून को अपने दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप लगाने जा रहा है, जिसमें नामी कंपनियां नौकरी के लिए युवाओं का चुनाव करेगी।
इस सम्बन्धित और ज्यादा जानकारी देते ज़िला रोज़गार उत्पति,कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो के डिप्टी डायरैक्टर यशवंत राय ने जानकारी देते बताया कि बुद्धवार को सुबह 10 बजे ब्यूरो के दफ़्तर में प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है, जिसमें एस.बी.आई. बैंक और बायजूस जैसी नामी कंपनियां युवाओं को रोज़गार के मौके प्रदान करने के लिए आएगी। उन्होंने बताया कि एस.बी.आई. में ब्रांच रिप्रैंज़ेनटेटिव एग्जिक्युटिव के 20 पदों के लिए कम -कम 12वीं और बायजूस में बिज़नस डिवैल्पमैंट एग्जिक्युटिव के 50 पदों के लिए ग्रैजुएट शैक्षिक योग्यता वाले 18 -30 वर्ष के युवा लड़के -लड़कियाँ भाग ले भाग ले सकते है।
डिप्टी डायरैक्टर ने युवाओं को इस सुनहरी मौके का लाभ लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि और ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार दफ़्तर के हेल्पलाइन नं. 90569 -20100 पर संपर्क कर सकते है ।